नोजपिन चुराने के आरोपी को महिला ने बीच चौराहे पर पीटा : वीडियो वायरल, आसपास की भीड़ तमाशबीन बनी रही 

UPT | नोजपिन चुराने की कोशिश करने वाले आरोपी की पिटाई करती महिला।

Dec 11, 2024 16:58

जिले के रेलवे स्टेशन चौराहे पर एक महिला ने नशे में धुत युवक को नोजपिन चोरी करने के आरोप में सरेआम पीटा। महिला आरोपी पर थप्पड़ों की बौछार करते हुए उसे सड़क पर गिराकर पीटते हुए नजर आ रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Barabanki News : जिले के रेलवे स्टेशन चौराहे पर एक महिला ने नशे में धुत युवक को अपनी नोजपिन चोरी करने के आरोप में सरेआम बीच चौराहे पर पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला आरोपी पर थप्पड़ों की बौछार करती नजर आ रही है। उसे सड़क पर गिराकर पीटते हुए दिखाई दे रही है। इस दौरान महिला ने आरोपी का गला भी दबा दिया, जबकि आसपास की भीड़ तमाशबीन बनी रही।



नोजपिन चोरी करने का प्रयास
यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन चौराहे के पास हुई, जहां एक नशेड़ी युवक ने महिला की नोजपिन चोरी करने का प्रयास किया। महिला ने जब यह देखा तो तुरंत प्रतिक्रिया दी और आरोपी को पकड़ लिया। महिला ने चोर को सड़क पर गिरा दिया और उसे पीटना शुरू कर दिया। घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान चोर बचने की कोशिश करता है, लेकिन नशे में होने के कारण वह बच नहीं पाता और महिला की पकड़ से नहीं निकल पाता। 

सरेआम पीटाई और तमाशबीनों की भीड़
इस दौरान चौराहे पर काफी भीड़ जमा हो गई, लेकिन कोई भी व्यक्ति इस घटना में हस्तक्षेप करने की बजाय केवल तमाशा देखता रहा। महिला ने आरोपी का गला भी दबा दिया, जिससे वह चीखने-चिल्लाने लगा। जब पास खड़े कुछ लोग महिला से आरोपी को छोड़ने के लिए कहने लगे, तब जाकर महिला ने उसको छोड़ा। महिला की यह प्रतिक्रिया उस वक्त तक जारी रही जब तक उसने महसूस नहीं किया कि लोग हस्तक्षेप कर रहे हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद प्रतिक्रियाएं 
महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग महिला के साहस और हिम्मत की सराहना कर रहे हैं तो वहीं कुछ ने सवाल उठाया कि इस प्रकार की घटनाओं को लेकर पुलिस को अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए। कई लोग मानते हैं कि चोर को सजा देने का यह तरीका गलत था और महिला को इसके बजाय पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी। 

ये भी पढ़े : सॉफ्टवेयर इंजीनियर की आत्महत्या में बड़ा खुलासा : पत्नी और जज पर लगाए गंभीर आरोप, कौन हैं फैमिली कोर्ट की रीता कौशिक

Also Read