एसडीएम संतोष कुमार ओझा निलंबित : भूमि विवाद में रिश्वतखोरी का मामला, पेशकार को किया गया गिरफ्तार

UPT | SDM Santosh Kumar Ojha Suspended

Dec 14, 2024 15:05

2 दिसंबर को उनके कोर्ट के पेशकार समरजीत पाल को अयोध्या एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस घटना के बाद शासन ने एसडीएम पर भी कार्रवाई की ...

Sultanpur News : सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील में तैनात एसडीएम संतोष कुमार ओझा को शासन ने सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई तब की गई जब 2 दिसंबर को उनके कोर्ट के पेशकार समरजीत पाल को अयोध्या एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस घटना के बाद शासन ने एसडीएम पर भी कार्रवाई की और उन्हें निलंबित कर दिया। पहले ही पेशकार समरजीत पाल को निलंबित किया जा चुका था।

रिश्वत लेते पकड़ा गया था समरजीत
दरअसल, समरजीत पाल गोसाईंगंज के माधवपुर छतौना का निवासी था और जयसिंहपुर एसडीएम कोर्ट में पेशकार के रूप में काम करता था। उसे पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। अयोध्या एंटी करप्शन टीम ने यह कार्रवाई तहसील के पास स्थित एक मैदान में की थी। इसके बाद समरजीत को गोसाईंगंज थाने ले जाकर एफआईआर दर्ज कराई गई।



अयोध्या एंटी करप्शन कार्यालय में शिकायत दर्ज
एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने बताया कि मोतिगरपुर के पारस पट्टी निवासी मोहर्रम अली ने 24 नवंबर को अयोध्या एंटी करप्शन कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में मोहर्रम अली ने बताया कि उनके पिता की जमीन पर उनके चाचा अल्लादीन ने कब्जा कर लिया है और वहां निर्माण कार्य करवा रहे हैं। मोहर्रम अली ने शिकायत में आरोप लगाया कि एसडीएम से संबंधित मामले में पेशकार समरजीत ने रिश्वत की मांग की थी।

एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
22 नवंबर को मोहर्रम अली के पिता ने एसडीएम जयसिंहपुर को सरकारी बंटवारे और स्थगन आदेश के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया था। इसके बदले समरजीत ने उनसे 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। पहले पांच हजार रुपये तुरंत देने और बाकी पैसे बाद में देने की बात की गई थी। इस घटना के बाद मोहर्रम अली ने 28 नवंबर को एंटी करप्शन टीम को इसकी सूचना दी और 29 नवंबर को जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद 2 दिसंबर को एंटी करप्शन टीम ने समरजीत पाल को गिरफ्तार कर लिया।

एसडीएम हुए निलंबित
इस घूसकांड के बाद पेशकार समरजीत पाल को निलंबित किया जा चुका था। अब, एसडीएम संतोष कुमार ओझा को भी निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने बताया कि शासन के निर्देश पर एसडीएम का निलंबन किया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। जांच के बाद भविष्य में मामले में कोई अन्य निर्णय लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर : बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती

Also Read