Azamgarh News : गैस की डिलीवरी करने आए वाहन ने बुजुर्ग महिला को रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 15, 2024 01:38

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में गैस की डिलीवरी करने आए वाहन ने बुजुर्ग महिला को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला...

Azamgarh News : आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में गैस की डिलीवरी करने आए वाहन ने बुजुर्ग महिला को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है।



जान लेने का आरोप 
मृतक महिला की पहचान शारदा देवी 62 पत्नी राम प्रभाकर मिश्रा के रूप में हुई है। इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने अतरौलिया थाने में पुलिस को शिकायती पत्र देकर जान लेने का आरोप लगाया है। पति का कहना है कि पत्नी की मौत के बाद मेरा दुनिया ही उजड़ गया है। महिला की मौत के बाद घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है।
  ये भी पढ़ें : जूना अखाड़े की भव्य पेशवाई : रथों पर झांकियां, ध्वजा और धार्मिक प्रतीकों के साथ भागीदारी, परंपरा और विविधता के रंग दिखे
  परिजनों में मचा कोहराम 
इस बारे में महिला के पति राम प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि गैस एजेंसी की गाड़ी बैक करते समय यह हादसा हुआ। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे आनन फानन में इलाज के लिए पास के हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से गाड़ी की पहचान कराई जा रही है। जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र जारी : 24 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं, यहां करें डाउनलोड
 

Also Read