ददरी मेला : 2 से 5 दिसंबर तक चलेगा खेल महोत्सव, बलियावासियों के लिए शानदार साबित होगी चार दिवसीय श्रृंखला

UPT | ददरी मेले तैयारियां शुरू।

Nov 23, 2024 20:11

जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद बलिया के तत्वावधान में 'ददरी मेला खेल महोत्सव' दो से पांच दिसंबर तक मेला स्थित खेल मैदान पर आयोजित किया जाएगा, जो प्रत्येक वर्ष की तरह ऐतिहासिक खेल महोत्सव होगा।

Baliya News : जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद बलिया की ओर से आयोजित होने वाला ऐतिहासिक 'ददरी मेला खेल महोत्सव' 2 से 5 दिसंबर तक मेला स्थित खेल मैदान पर आयोजित किया जाएगा। यह महोत्सव हर साल की तरह उत्साह और आनंद के साथ मनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होंगी।



खेल प्रतियोगिताओं की तिथियां और आयोजन
ददरी मेला खेल महोत्सव की शुरुआत 2 दिसंबर से होगी, जब बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 3 दिसंबर को बालक वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 4 दिसंबर को बालक फुटबॉल प्रतियोगिता और 5 दिसंबर को महिला हॉकी खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

प्रतिभागी खिलाड़ी आयोजन तिथि पर पूर्वाह्न 11 बजे तक खेल आयोजन स्थल पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस प्रतियोगिता में जिले भर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए भाग लेंगे।

ददरी मेला में खास आकर्षण
ददरी मेला 2024 के अंतर्गत रविवार को भारतेंदु कला मंच पर भोजपुरी नाइट कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह अपनी प्रस्तुति देंगी। यह कार्यक्रम रात 8:30 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर विधायिका बांसडीह, केतकी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।

इसके अतिरिक्त, ददरी मेला में 24 नवंबर को 'बलिया गली' को लांच किया जाएगा। 'बलिया गली' में जनपद के प्रसिद्ध और स्वादिष्ट व्यंजन जैसे सत्तू, बाटी चोखा, गुड़ की जलेबी, रसड़ा की रसमलाई आदि के स्टाल लगाए जाएंगे। पंडाल भी बनकर तैयार हो चुका है, और यहां दर्शकों को बलिया के स्थानीय व्यंजनों का स्वाद चखने का मौका मिलेगा। ददरी मेला और खेल महोत्सव की यह चार दिवसीय श्रृंखला बलियावासियों के लिए एक शानदार अवसर साबित होगी, जहां वे न सिर्फ खेलों का आनंद लेंगे, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को भी अनुभव करेंगे। 

ये भी पढ़े :  यूपी में भाजपा ने हिलाया सपा का गढ़, सीएम योगी ने पीएम को दिया जीत का श्रेय 

Also Read