जनपद के निजामाबाद में तैनात लेखपाल रामदयाल त्रिपाठी को एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को 10000 रुपये की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा लिया। शिकायतकर्ता...
Dec 14, 2024 20:38
जनपद के निजामाबाद में तैनात लेखपाल रामदयाल त्रिपाठी को एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को 10000 रुपये की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा लिया। शिकायतकर्ता...
Azamgarh News : जनपद के निजामाबाद में तैनात लेखपाल रामदयाल त्रिपाठी को एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को 10000 रुपये की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा लिया। शिकायतकर्ता सोढरी गांव निवासी सत्यम राय का आरोप है कि पैमाइश तथा रिपोर्ट लगाने के नाम पर कई दिनों से लेखपाल घूस मांग रहा था। पीड़ित द्वारा प्रयास संगठन से संपर्क किया गया। प्रयास संगठन ने भ्रष्टाचार निवारण शाखा पर प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच करने की मांग की थी।
एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
बताया गया है कि शनिवार को पीड़ित सत्यम राय ने हल्के लेखपाल को पैसा देने के लिए तहब पर तहबरपुर थाने के बगल में बुलाया था। जहां पहले से ही एंटी करप्शन की टीम मौजूद थी। पैसे का लेनदेन करते वक्त लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने दबोच लिया। इस लेखपाल के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पर दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने लेखपाल खतौनी में की जा रही अनियमित व धोखाधड़ी किए जाने का भी गंभीर आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा था।
विवादित लोगों से मिलकर गलत काम करने का आरोप
मामला ग्राम सभा हरैया तहसील निजामाबाद का है। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हल्का के लेखपाल द्वारा गांव की चकबंदी 8 दिसंबर 2023 को निरस्त कर राजस्व अभिलेख खतौनी तहसील मुख्यालय निजामाबाद वापस भेज दिया था। लेखपाल रामदायल त्रिपाठी द्वारा खतौनी की फीडिंग कराई गई। जिसमें गांव के विवादित लोगों से मिलकर चकबंदी के विवादित आदेशों का अनुपालन खतौनी में कर दिया गया है।
लेखपाल को थाने लेकर पहुंची टीम
लेखापाल पर आरोप लगाया है कि ग्राम सभा की सार्वजनिक संपत्तियों खलिहान, चारागाह ,पोख,री भीटा,ऊसर, बंजर आदि पर पैसा लेकर सीधे नाम दर्ज कर दिया गया है। इतना ही नहीं दूसरे गांव के लोगों का भी नाम ग्राम सभा की सार्वजनिक जमीनों पर लेखपाल के मिली भगत से दर्ज कर दिया गया हैद्ध जिसको लेकर ग्रामीणों में कई दिनों से रोश व्याप्त था। एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को पकड़कर थाने में ले आई तथा विधिक कार्रवाई में जुट गई है।