बरेली का जोगी नवादा फायरिंग कांड : उत्तराखंड के मंत्री के भतीजे समेत 21 पर मुकदमा, महिला अधिवक्ता के परिजनों पर किया था हमला

UPT | बरेली फायरिंग कांड का फोटो

Dec 10, 2024 09:53

बरेली शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा फायरिंग कांड में उत्तराखंड के मंत्री के भतीजे समेत 21 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने एक महिला अधिवक्ता के परिवार पर हमला किया था। महिला अधिवक्ता ने 11 नामजद और 10 के अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई कराई है।

Bareilly News : यूपी के बरेली शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा फायरिंग कांड में उत्तराखंड के मंत्री के भतीजे समेत 21 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने एक महिला अधिवक्ता के परिवार पर हमला किया था। महिला अधिवक्ता ने 11 नामजद और 10 के अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई कराई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों से अज्ञात हमलावरों की तलाश की जा रही है। महिला अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि मंत्री के भतीजे और उसके सहयोगी अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे।
 
अधिवक्ता ने बताया जान का खतरा
शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा निवासी अधिवक्ता रीना सिंह ने बताया कि उनके परिवार का मोहल्ले के ही सौरभ राठौर और उसके साथियों के साथ पुराना विवाद चल रहा था। रविवार शाम उनके पति लखन सिंह जब स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान आरोपियों ने उन्हें रोककर हमला किया। लखन के भाई सूरजभान, प्रेमपाल और दरबारी लाल ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन पर भी लाठी-डंडों और अवैध हथियारों से हमला किया गया। इसमें सूरजभान और लखन के पैर में चोट आई, जबकि प्रेमपाल के पेट में गोली लगी। दरबारी लाल का एक पैर फ्रैक्चर हो गया। महिला अधिवक्ता ने आरोपियों से जान का खतरा बताया है।

उत्तराखंड सरकार की मंत्री का भतीजा भी आरोपी
महिला अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि परिवार पर हमला और फायरिंग करने वालों में उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू उर्फ पप्पू के भतीजों ने की। इस घटना में चार लोग घायल हो गए। महिला अधिवक्ता की तहरीर पर सौरभ राठौर, टिंकू राठौर, रजत राठौर, शिवम राठौर, आकाश राठौर, विशाल, हिमालय राठौर, अमित राठौर, लालू पटेल, अभिषेक, गोपाल मिश्रा और 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

आरोपियों के उत्तराखंड भागने की उम्मीद 
इस घटना में घायल प्रेमपाल को स्टेडियम रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां ऑपरेशन के बाद उनके पेट से गोली निकाली गई। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत में सुधार हो रहा है। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में उनके घर और रिश्तेदारों के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन सभी फरार हैं। पुलिस को आशंका है कि आरोपी उत्तराखंड भाग सकते हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी सौरभ राठौर और उसके सहयोगियों पर पहले से ही चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। पिछले साल रीना सिंह ने ही एक मामला दर्ज कराया था। हालांकि, आरोपियों के राजनीतिक संपर्कों के कारण उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं हो सकी। घटना के दौरान इस्तेमाल की गई एक कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में आरोपियों के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

Also Read