बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने शुक्रवार रात पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया। इस बदलाव के तहत देवरनिया थाना के इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया...
Nov 23, 2024 15:27
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने शुक्रवार रात पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया। इस बदलाव के तहत देवरनिया थाना के इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया...
विभाग में महत्वपूर्ण बदली
एसएसपी ने पुलिस विभाग में कई अहम ट्रांसफर किए। शहर की बारादरी कोतवाली के इंस्पेक्टर अमित कुमार पांडेय को शहर कोतवाली भेजा गया। वहीं, शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा को देवरनिया भेजा गया। इसके साथ ही इंस्पेक्टर सुनील कुमार को पुलिस लाइन से बारादरी कोतवाली में भेजा गया। जितेन्द्र सिंह को साइबर सेल से किला कोतवाली का प्रभार दिया गया और किला कोतवाली के इंस्पेक्टर हरेन्द्र सिंह को एसएसपी पीआरओ की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इनका भी हुआ स्थानांतरण
इसके अलावा, इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार को फरीदपुर से बिथरी चैनपुर भेजा गया। बिथरी चैनपुर के इंस्पेक्टर आदेश कुमार को पुलिस लाइन ट्रांसफर किया गया। वहीं, शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम राहुल सिंह को कोतवाली फरीदपुर में इंस्पेक्टर क्राइम का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया। देहात क्षेत्र के हाफिजगंज थाने के इंस्पेक्टर क्राइम पवन कुमार को हाफिजगंज थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया।
आपत्तिजनक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस बीच, देवरनिया थाने के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के एक शर्मनाक कृत्य ने भी ध्यान खींचा। उन्होंने एक बीमार सिपाही को अपमानजनक सलाह दी थी, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसएसपी ने इस मामले का संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए। जांच के बाद, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, सिपाही मयंक सिरोही और अंकित कुमार को सस्पेंड कर दिया गया, क्योंकि उन्होंने सिपाही सुरेंद्र कुमार से आपत्तिजनक बातें की थीं।
ये भी पढ़ें- फूलपुर में सपा को दी करारी शिकस्त : जानें कौन हैं दीपक पटेल, डिप्टी सीएम के माने जाते हैं करीबी