बरेली में युवक के साथ साइबर ठगी : क्रेडिट कार्ड का पिन बनाने के नाम पर 3.39 लाख खाते उड़ाए, मुकदमा दर्ज

फ़ाइल फोटो | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 10, 2024 09:47

बरेली में एक युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया। साइबर ठग ने युवक को क्रेडिट कार्ड का पिन बनाने में मदद करने के बहाने से उसके खाते से 3.39 लाख रुपये उड़ा लिए। इस घटना के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Bareilly News : यूपी के बरेली में एक युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया। साइबर ठग ने युवक को क्रेडिट कार्ड का पिन बनाने में मदद करने के बहाने से उसके खाते से 3.39 लाख रुपये उड़ा लिए। इस घटना के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित युवक का कहना है कि उसे एक अनजान नंबर से मैसेज आया था।

एप्लीकेशन डाउनलोड के नाम पर ठगी
शहर के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर लश्करीगंज गांव निवासी साजिद अली ने बताया कि बीती 17 नवंबर को उनके व्हाट्सएप पर एक नंबर से क्रेडिट का पिन बनाने का मैसेज आया था। इसके बाद कॉल आई और गूगल पर जाकर पिन बनाने को कहा। इसमें कॉल करने वाले ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया। इसके बाद उन्हें एक एप्लीकेशन डाउनलोड कराई गई और फार्म भरने को कहा था। इसी दौरान उनके मोबाइल से करीब 3.33 लाख रुपये कटने का मैसेज आया। 

दो बार में निकली रकम
इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने मोबीक्विक एप सेट करके छह हजार रुपये फिर निकाल लिए। उन्होंने एटीएम से जाकर स्टेटमेंट निकाला, तो अकाउंट से करीब 3.39 लाख रुपये कटने की जानकारी मिली। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने थाना बिथरी में शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवक ने बताया कि उसके खाते से दो बार रकम निकाल ली गई। युवक को तब शक हुआ जब उसके मोबाइल पर लगातार पैसे निकाले जाने के संदेश आने लगे। कुल मिलाकर 3.39 लाख रुपये खाते से गायब हो गए।

पुलिस से किया संपर्क, यह दी हिदायत
पीड़ित ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और घटना की पूरी जानकारी दी। शिकायत के आधार पर साइबर सेल की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि ठगों ने अत्याधुनिक तरीकों का इस्तेमाल किया है और कॉल ट्रेस करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल पर अपने बैंक से जुड़ी जानकारी साझा न करें। बैंक कभी भी अपने ग्राहकों से फोन पर ओटीपी, पासवर्ड या पिन की जानकारी नहीं मांगते। अगर किसी को इस तरह की कॉल आती है, तो तुरंत इसकी सूचना साइबर सेल को दें।

Also Read