बस्ती में साइबर ठगों का नया तरीका : नकली जन्म प्रमाणपत्र से लोग हो रहे ठगी का शिकार, असली जैसी वेबसाइट बनाकर कर रहे धोखाधड़ी

UPT | Symbolic Image

Nov 09, 2024 19:07

बस्ती जिले में साइबर ठगों ने एक नया जाल फैलाया है, जिसमें लोग अपने बच्चों के नकली जन्म प्रमाणपत्र के साथ घूम रहे हैं और उन्हें असली समझकर सरकारी कार्यों में इस्तेमाल कर रहे हैं। ठगों ने इसके लिए एक वेबसाइट बनाई है, जो हूबहू असली वेबसाइट जैसी दिखती है।

Short Highlights
  • बस्ती में साइबर ठगों ने हजारों लोगों को ठगा
  • कई लोगों को नकली बर्थ सर्टिफिकेट जारी किया
  • ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश
Basti News : बस्ती जिले में साइबर ठगों ने एक नया जाल फैलाया है, जिसमें लोग अपने बच्चों के नकली जन्म प्रमाणपत्र के साथ घूम रहे हैं और उन्हें असली समझकर सरकारी कार्यों में इस्तेमाल कर रहे हैं। ठगों ने इसके लिए एक वेबसाइट बनाई है, जो हूबहू असली वेबसाइट जैसी दिखती है, जिससे कई सहज जन सेवा केंद्रों के संचालक भी ठगे जा रहे हैं। इन सर्टिफिकेट्स के लिए ठग बाकायदा शुल्क भी वसूलते हैं, और अब तक हजारों लोगों को नकली बर्थ सर्टिफिकेट जारी कर चुके हैं।

ठगी का तरीका ऐसे हुआ उजागर
यह मामला तब सामने आया जब कोतवाली थाना क्षेत्र के एक युवक ने अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए प्रधान डाकघर पहुंचा था।डाकघर के कर्मचारी ने युवक के बर्थ सर्टिफिकेट पर मौजूद बार कोड को स्कैन किया, और पूरी वेबसाइट पर खुलने वाले दस्तावेज़ की जांच की। हालांकि, यह दस्तावेज़ असली नहीं, बल्कि नकली निकला। युवक को जब पता चला कि उसके पास जो सर्टिफिकेट है, वह फर्जी है, तो उसकी परेशानी बढ़ गई। पुलिस और प्रशासन ने जांच के बाद यह पाया कि जिले में इस तरह के नकली सर्टिफिकेट का जाल काफी फैल चुका है।


लोगों से सतर्क रहने की अपील
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे केवल शासन द्वारा अधिकृत वेबसाइट से ही जन्म प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करें। उन्होंने जनता से अपील की कि इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक रहें और गलत वेबसाइटों से दूर रहें। सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने भी चेतावनी दी और कहा कि अगर इस मामले में तहरीर मिलती है, तो पुलिस ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

नकली सर्टिफिकेट से सरकारी कामकाज में हो रही अड़चनें
नकली सर्टिफिकेट का शिकार हुए लोग जब इन्हें सरकारी कार्यों जैसे राशन कार्ड, पासपोर्ट, शिक्षा आदि में उपयोग करने की कोशिश करते हैं, तो ये दस्तावेज़ फर्जी पाए जाते हैं, जिससे उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ता है। जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है और उन्हें निर्देश दिया जा रहा है कि वे सिर्फ अधिकृत प्लेटफॉर्म से ही किसी भी दस्तावेज़ के लिए आवेदन करें ताकि ठगी से बचा जा सके।

Also Read