Nov 29, 2024 15:45
https://uttarpradeshtimes.com/basti/basti-news-malviya-road-road-construction-quality-incomplete-standards-sdm-contractor-strict-instructions-basti-development-authority-project-52562.html
बस्ती शहर के मालवीय मार्ग का लंबे समय से इंतजार के बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया है। लेकिन अब इसकी गुणवत्ता को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय लोगों ने निर्माण में लापरवाही और मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है...
Basti News : बस्ती शहर के मालवीय मार्ग का लंबे समय से इंतजार के बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया है। लेकिन अब इसकी गुणवत्ता को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय लोगों ने निर्माण में लापरवाही और मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है, जिसके बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए ठेकेदार को कार्य रोकने का आदेश दिया और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी टीम गठित की है।
बीडीए ने लिया निर्माण का जिम्मा
इसके बाद बस्ती विकास प्राधिकरण (BDA) ने इस सड़क के निर्माण का जिम्मा लिया और कार्य शुरू कर दिया। हालांकि, निर्माण कार्य के प्रारंभ होते ही लोगों ने आरोप लगाना शुरू कर दिया कि इस परियोजना में भ्रष्टाचार हो रहा है। लोगों का कहना था कि सड़क की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और मानकों के विपरीत काम हो रहा है।
एडीएम ने लिया सख्त एक्शन
गुणवत्ता को लेकर बढ़ते विरोध और शिकायतों के बाद बस्ती विकास प्राधिकरण के सचिव प्रतिपाल सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर ठेकेदार को सख्त हिदायत दी और निर्माण कार्य को तुरंत रोक दिया। एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने कहा कि सड़क की गुणवत्ता को लेकर प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में मानक का पालन सुनिश्चित करने के लिए दो अवर अभियंताओं की एक टीम गठित की गई है, जिसमें लोक निर्माण विभाग और BDA के जूनियर इंजीनियर शामिल होंगे। यह टीम निर्माण कार्य की गुणवत्ता की निगरानी रखेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सड़क निर्माण में कोई लापरवाही न हो।
लंबे समय से जर्जर हालत में थी सड़क
यह मार्ग नगर पालिका क्षेत्र में आता हैऔर लंबे समय से जर्जर अवस्था में था। सैकड़ों गड्ढों से भरी इस सड़क पर वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। स्थानीय लोग इस सड़क के निर्माण की बार-बार मांग कर रहे थे, लेकिन नगर पालिका ने बजट के अभाव में इस पर कोई कदम नहीं उठाया।