चित्रकूट में रहस्यमय बुखार का प्रकोप : बच्ची समेत तीन की मौत, स्वास्थ्य विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग

UPT | Symbolic Image

Sep 25, 2024 17:35

चित्रकूट जिले में रहस्यमय बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दो दिनों में बुखार के चलते तीन लोगों की जान चली गई, जिसमें एक पांच वर्षीय बच्ची भी शामिल है।

Short Highlights
  • लगातार बढ़ता जा रहा रहस्यमय बुखार का प्रकोप
  • स्वास्थ्य विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग
Chitrakoot News : चित्रकूट जिले में रहस्यमय बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दो दिनों में बुखार के चलते तीन लोगों की जान चली गई, जिसमें एक पांच वर्षीय बच्ची भी शामिल है। सभी घटनाएं जिले के अलग-अलग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दर्ज की गई हैं।

घटना से गांव में शोक की लहर 
पहाड़ी थाना क्षेत्र के बछरन गांव में पांच वर्षीय हर्षिता, पुत्री कमलेश की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। 

बुखार से 60 वर्षीय महिला की मौत
इसी तरह, मानिकपुर के सकरौंहा गांव में 60 वर्षीय कलावती, पत्नी महादेव की हालत खराब होने पर पुत्र लवकुश उन्हें सोमवार दोपहर जिला अस्पताल लेकर आया। कलावती का इलाज चल रहा था, लेकिन मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके अलावा, शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के मछरिहा गांव की 65 वर्षीय सरस्वती, पत्नी देशराज को हार्टअटैक के बाद जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 


स्वास्थ्य विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग
लगातार हो रही इन मौतों से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से तत्काल उचित कदम उठाने की मांग की है, ताकि इस रहस्यमय बुखार का कारण पता लगाया जा सके और इसे फैलने से रोका जा सके। 

Also Read