Chitrakoot News : फंदे से लटका मिला जनरल स्टोर के दुकानदार का शव, जांच में जुटी पुलिस

UPT | मृतक

Nov 23, 2024 18:58

चित्रकूट जनपद के कर्वी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सराफा बाजार मोहल्ले में शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। जहां एक जनरल स्टोर चलाने वाले दुकानदार ने आत्महत्या कर ली...

Chitrakoot News : चित्रकूट जनपद के कर्वी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सराफा बाजार मोहल्ले में शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। जहां एक जनरल स्टोर चलाने वाले दुकानदार ने आत्महत्या कर ली। हालांकि, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खाने खाने के बाद चले गए थे सोने
जानकारी के अनुसार,  बलराम कसौधन ( 47 ) कर्वी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सराफा बाजार मोहल्ले में रैपुरा में जनरल स्टोर चलाते थे।परिजनों के मुताबिक, बलराम रोज की तरह रात करीब 9:30 बजे दुकान बंद कर घर लौटे। खाना खाने के बाद वे ऊपर बने कमरे में सोने चले गए। घर के अन्य सदस्य नीचे ही थे। कुछ देर बाद जब परिजनों ने ऊपर जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांकने पर बलराम फांसी के फंदे से लटके दिखे।

  पुलिस ने शव को नीचे उतारा
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा। शव को कब्जे में लेकर शनिवार दोपहर जिला मुख्यालय में पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों का कहना है कि बलराम ने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है। परिवार के अनुसार, बलराम का व्यवहार सामान्य था और ऐसा कदम उठाने का कोई अंदेशा नहीं था।     जांच में जुटी पुलिस कर्वी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बलराम की आत्महत्या करने की घटना चौंकाने वाली है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई पारिवारिक विवाद या आर्थिक तंगी तो वजह नहीं थी। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है।

ये भी पढ़ें- Chitrakoot News : घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Also Read