हमीरपुर में चार्जिंग में लगे ई-रिक्शे से चिपका चालक : प्लग निकालते समय करंट की चपेट में आने से हुई मौत

फ़ाइल फोटो | अंकित

Aug 28, 2024 16:26

यज्ञशाला मोहल्ले में चार्ज हो रहे ई-रिक्शा का प्लग निकालते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। युवक एक घंटे तक ई-रिक्शा से चिपका रहा। सुबह करीब पांच बजे जब परिजनों की नींद खुली तो देखा कि वह ई-रिक्शा से चिपका हुआ है।

Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर जिलें में उस वक्त हड़कंप मच गया जब चार्जिंग में लगे ई रिक्शे का प्लग हटाते समय भाजपा कार्यकर्ता का भाई करंट की चपेट में आ गया। आनन फानन में घबराए परिजन युवक को लेकर अस्पताल भागे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एक घंटे तक ई-रिक्शा से चिपका रहा युवक 
हमीरपुर मुख्यालय के यज्ञशाला मोहल्ले में बुधवार को तड़के चार्जिंग में लगे ई-रिक्शे का प्लग हटाते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई। युवक एक घंटे तक ई-रिक्शे से चिपका रहा। सुबह पांच बजे के आसपास सोकर उठे परिजनों ने जब उसे ई-रिक्शे से चिपके देखा तो उसे लेकर जिला अस्पताल भागे, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया।

चार्जिंग प्लग निकालने वक्त लगा करंट
यज्ञशाला निवासी रामप्रकाश गुप्ता का 21 वर्षीय पुत्र अंकित ई-रिक्शा चलाकर परिवार का सहयोग कर रहा था। मंगलवार रात अंकित घर के बाहर खाली पड़े प्लाट में रोज की तरह अपने ई-रिक्शा को चार्जिंग में लगाकर सो गया। तड़के चार बजे के आसपास अंकित उठा और चार्जिंग का प्लग निकालने लगा। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। सुबह छह बजे जब परिजनों की आंख खुली तो अंकित ई-रिक्शे से चिपका हुआ था। आनन-फानन में उसे ई-रिक्शा से छुड़ाकर परिजन अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

Also Read