पुलिस का अमानवीय चेहरा : दो राज्यों के सीमा विवाद में सड़क पर पड़ा रहा शव, 4 घंटे बाद एमपी के पुलिसकर्मियों ने गलती मानी

UPT | मृतक राहुल का फाइल फोटो

Jan 06, 2025 15:08

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के सीमा विवाद के कारण महोबा जिले में एक सड़क हादसे के बाद मृतक युवक का शव 4 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा, लेकिन दोनों राज्यों की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की...

Mahoba News : उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के सीमा विवाद के कारण महोबा जिले में एक सड़क हादसे के बाद मृतक युवक का शव 4 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा, लेकिन दोनों राज्यों की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। यह शर्मनाक घटना महोबकंठ थाना क्षेत्र के सौरा गांव में घटित हुई। जहां एक 27 वर्षीय युवक राहुल की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे के बाद शव सड़क पर पड़ा रहा, क्योंकि यूपी और एमपी पुलिस एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालते रहे। बाद में मध्य प्रदेश पुलिस ने अपनी गलती मानते हुए एक्शन लिया।

चार घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव
महोबा जनपद के महोबकंठ थाना क्षेत्र के सौरा गांव से निकली अंतरराज्यीय सड़क पर हुए हादसे के बाद सीमा विवाद को लेकर इंसानियत भी तार-तार हो गई और मृतक का शव 4 घंटे तक सड़क पर ही पड़ा रहा। बताया जाता है कि गांव में रहने वाले रतनलाल अहिरवार का 27 वर्षीय पुत्र राहुल दिल्ली जाने के लिए घर से सड़क पर जा रहा था। तभी सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में राहुल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीण सड़क पर इकट्ठा हो गए और हादसे की सूचना मध्यप्रदेश के हरपालपुर थाने को दी गई।



एमपी-यूपी पुलिस एक दूसरे पर डालती रहीं जिम्मेदारी
जब एमपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उन्होंने यूपी पुलिस द्वारा चेकिंग की वजह से उसी से कार्रवाई करने को कहा और खुद कार्रवाई से इंकार कर दिया। वहीं यूपी के महोबकंठ थाना पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उन्होंने यह कहकर कार्रवाई से मना कर दिया कि यह सड़क एमपी के दायरे में आती है। यूपी और मध्य प्रदेश के बीच सीमा विवाद ने इस घटना में इंसानियत को शर्मसार कर दिया। मृतक के परिजन रामदीन अहिरवार ने बताया कि यह सड़क एमपी सीमा में ही आती है फिर भी मध्य प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई से मना कर दिया। इसके अलावा, मध्यप्रदेश पुलिस के हरपालपुर टीआई ने पीड़ित परिवार से गाली-गलौज करते हुए यूपी सीमा का हवाला दिया और शव को सड़क पर छोड़कर थाने लौट गए। लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर शव पड़ा देख जाम लगा दिया।

एमपी पुलिस ने की कार्रवाई
ग्रामीणों के जाम लगाने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने आखिरकार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महोबा के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पहले बताया गया था कि हादसा एमपी सीमा में हुआ है, लेकिन जब यह जानकारी दी गई कि सड़क एमपी के दायरे में आती है, तब उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से संपर्क किया। इसके बाद एमपी पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए शव को अपने कब्जे में लिया और उचित कार्रवाई की।

Also Read