टिकट के सवाल पर बोले बृजभूषण : कहा- 'भाजपा अब मुझे टिकट नहीं देगी, मैं मुंगेरीलाल के हसीन सपने नहीं देखता'

UPT | पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह

Jul 29, 2024 20:09

बृजभूषण ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं है कि भाजपा उन्हें फिर से मौका देगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे मुंगेरीलाल के हसीन सपनों की तरह कुछ नहीं सोचते हैं और जो लोग ऐसा करते हैं, उन्हें करने दो।

Gonda News : पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को परसपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं है कि भाजपा उन्हें फिर से मौका देगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे मुंगेरीलाल के हसीन सपनों की तरह कुछ नहीं सोचते हैं और जो लोग ऐसा करते हैं, उन्हें करने दो। सिंह ने यह स्वीकार किया कि संगठन की भूमिका सरकार से बड़ी होती है, लेकिन उन्होंने किसी के बयान का समर्थन करने से इंकार किया।

ये भी पढ़ें : दिल्ली में MCD की बड़ी कार्रवाई : विकास दिव्यकीर्ति का दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर सील, 13 अन्य कोचिंग सेंटर भी हुए बंद

भाजपा अब मुझे टिकट नहीं देगी : बृजभूषण 
पत्रकारों से टिकट के सवाल पर बोले ब्रजभूषण, 'मैं जानता हूं कि अब भाजपा मुझे मौका नहीं देगी। मैं मुंगेरीलाल के हसीन सपने नहीं देखता, जो देखते हैं उन्हें देखने दो'। साथ ही उन्होंने कहा कि ये सत्य है कि सरकार से संगठन बड़ा है, लेकिन मैं, किसी के बयान का समर्थन नहीं कर रहा हूं।



दो वर्षों तक विपक्षी नेता नहीं बन पाएंगे राहुल : बृजभूषण 
बृजभूषण ने कहा कि राहुल गांधी हर मुद्दे पर विरोध कर रहे हैं। बुलडोजर नीति पर उन्होंने कहा कि यदि घर ग्राम समाज में या चकरोड पर बना हो, तो उसे गिराया जा सकता है। अन्य स्थानों पर गिराने की प्रक्रिया निर्धारित है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सरकार पर आलोचना के में कहा कि राहुल गांधी दो वर्षों तक विपक्षी नेता नहीं बन पाए और यदि जनता ने मौका दिया तो उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से निभाना चाहिए। उनके अनुसार, राहुल केवल विरोध ही कर रहे हैं, कार्यान्वयन में नहीं।

ये भी पढ़ें : गूगल Gemini हो जाएगा और भी ज्यादा एडवांस : एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा फ्री AI इमेज जनरेशन और एडिटिंग फीचर

अखिलेश से कहना पड़ेगा भविष्यवाणी कम करें 
पूर्व सांसद ने कांग्रेस पार्टी और विपक्ष के नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि वे जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। 2025 में गठबंधन टूटने के सवाल पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अखिलेश यादव को भविष्यवाणियां कम करनी चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने परसपुर के राजाटोला वार्ड में पीड़ित परिवार के घर जाकर स्वजनों को सांत्वना दी और उन्हें ढांढ़स बंधाया।

Also Read