Gonda News : BSA ने किए 9 खंड शिक्षा अधिकारियों के ट्रांसफर, रामखेलावन सिंह BEO मुख्यालय बनाए गए

UPT | जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी

Aug 29, 2024 20:30

गोंडा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अतुल कुमार तिवारी ने शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर खंड शिक्षा अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। BSA ने 9 खंड शिक्षा...

Gonda News : गोंडा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अतुल कुमार तिवारी ने शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर खंड शिक्षा अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। BSA ने 9 खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज रहे चंद्रभूषण पांडेय को खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज बनाया है, जबकि गीतांजलि को खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय के पद से हटाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी छपिया बनाया है। तरबगंज खंड शिक्षा अधिकारी रहे श्रवण कुमार तिवारी को खंड शिक्षा अधिकारी हलधरमऊ, छपिया खंड शिक्षा अधिकारी रहे अंजनी कुमार सिंह को खंड शिक्षा अधिकारी मनकापुर, बेलसर के खंड शिक्षा अधिकारी रामखेलावन सिंह को मुख्यालय और बेलसर का खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। 



रियाज अहमद को तरबगंज का खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया
वहीं मुजेहना खंड शिक्षा अधिकारी रही हेमलता त्रिपाठी को इटियाथोक का,खंड शिक्षा अधिकारी इटिया थोक के खंड शिक्षा अधिकारी रहे उपेंद्र त्रिपाठी को मुजेहना का खंड शिक्षा अधिकारी और वजीरगंज की खंड शिक्षा अधिकारी रहे हर्षित पांडेय को नवाबगंज खंड शिक्षा अधिकारी और हलधरमऊ के खंड शिक्षा अधिकारी रहे रियाज अहमद को तरबगंज का खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया है।

निरीक्षण कर रिपोर्ट समय से उपलब्ध कराएं
बीएसए अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने को लेकर इन सभी खंड शिक्षा अधिकारियों का एक जगह से दूसरे जगह पर ट्रांसफर किया गया है। इन सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लगातार अपने क्षेत्र में पड़ने वाले प्राथमिक, उच्च विद्यालयों का निरीक्षण करके उनकी रिपोर्ट समय से उपलब्ध कराएं। ताकि लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।

Also Read