गोंडा में यूपी एटीएस कर रही मदरसों की जांच : विभाग का बयान- आईबी को नहीं सौंपा गया कार्य, फैलाई जा रही अफवाह

UPT | जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र

Nov 23, 2024 16:42

गोंडा जिले में संचालित मकतब और गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की यूपी एटीएस द्वारा जांच की जा रही है। इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का एक बयान सामने आया है...

Gonda News : गोंडा जिले में संचालित मकतब और गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की यूपी एटीएस द्वारा जांच की जा रही है। इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का एक बयान सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) को भी इस जांच का जिम्मा सौंपा गया है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि न तो आईबी को कोई जांच दी गई है, न ही इस संबंध में कोई आदेश जारी किया गया है।

यूपी एटीएस को सौंपा जांच का जिम्मा
दरअसल यूपी सरकार ने प्रदेश भर में संचालित मदरसों की जांच के निर्देश दिए थे। जिसमें लगभग 4000 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे सामने आए थे। इन मदरसों के संचालन रजिस्ट्रेशन की स्थिति और फंडिंग के बारे में जांच की जा रही है। यूपी एटीएस को इन मदरसों की जांच करने का निर्देश दिया गया है और एटीएस की टीम गोंडा जिले में 286 मकतब और 19 बिना मान्यता के चल रहे मदरसों की जांच कर रही है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि यूपी एटीएस को मदरसों की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।



विभाग ने बताई गलत सूचना
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हाल ही में 17 नवंबर को कुछ समाचार पत्रों में यह खबर प्रकाशित हुई थी कि आईबी ने मदरसों की जांच शुरू की है जो कि गलत और भ्रामक सूचना है। एटीएस की टीम अब मदरसों की सूची लेकर जांच कर रही है और जल्द ही रिपोर्ट एटीएस मुख्यालय को सौंपेगी। विभाग ने बताया कि इस तरह की झूठी खबरों को लेकर वे कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं और अधिकारियों का कहना है कि विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी को ही प्राथमिकता दी जाए।

Also Read