Gonda News : सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर, डीएम ने दिए अहम निर्देश

UPT | जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक करतीं डीएम नेहा शर्मा।

Nov 30, 2024 00:51

कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने की...

Gonda News : कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने की। इस बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और सुरक्षा उपायों को प्रभावी बनाने के लिए कई निर्देश जारी किए गए।

स्कूल वाहनों पर विशेष ध्यान
बैठक में जिलाधिकारी ने स्कूल वाहनों की सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने सभी स्कूलों से यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने की अपील की। डीएम ने निर्देश दिया कि स्कूल वाहनों के परमिट और फिटनेस प्रमाणपत्र की तुरंत जांच की जाए। यदि कोई वाहन नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसका पंजीकरण रद्द करने और कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।



ट्रैफिक नियमों का पालन अनिवार्य
जिलाधिकारी ने बैठक में बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दोपहिया वाहनों पर हेलमेट और चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य किया जाए। गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए गए ताकि रात के समय ये वाहन आसानी से दिखाई दें। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड और बैनर लगाने की भी बात कही गई।

चौराहों पर सिग्नल और अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश
झूलेलाल चौराहा, गुरु नानक चौराहा और अंबेडकर चौराहा पर सिग्नल लाइट और ऑटोमेटिक कैमरों से चालान प्रणाली जल्द लागू करने का निर्णय लिया गया। नगर पालिका को मनकापुर बस स्टॉप और वी-मार्ट के सामने लगे अवैध ठेलों को तुरंत हटाने का निर्देश दिया गया।

Also Read