Gorakhpur News : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शुरू की गई मेला स्पेशल ट्रेन

Uttar Pradesh Times | गोरखपुर।

Jan 14, 2024 13:12

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने मेला स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी है। मकर संक्राति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में एक महीने के लिए खिचड़ी मेला लगता है। यहां आने में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से 05025/05026 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी शुरू कर दी गई है।

Gorakhpur News (अमित श्रीवास्तव) : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने मेला स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी है। मकर संक्राति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में एक महीने के लिए खिचड़ी मेला लगता है। यहां आने में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से 05025/05026 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा 05016/05015 नौतनवा-गोरखपुर-नौतनवा अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी का संचालन भी किया जाएगा।

13 जनवरी से शुरू की गई मेला स्पेशल ट्रेन
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05025 गोरखपुर-बढ़नी अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 13 से 21 जनवरी तक प्रतिदिन गोरखपुर से शाम 06.40 बजे से चलेगी। नकहा जंगल से 06.57 बजे, मानीराम से 07.17 बजे, कौड़िया जंगल से 07.24 बजे, पीपीगंज से 07.50 बजे, महावनखोर हाल्ट से रात 08.00 बजे, रामचौरा से 08.25 बजे, कैंपियरगंज से 10.14 बजे रवाना होगी। वापसी यात्रा में 05026 बढ़नी-गोरखपुर अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 14 से 22 जनवरी तक प्रतिदिन बढ़नी से 05.15 बजे प्रस्थान कर 09.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

गोरखपुर से दोपहर ढाई बजे चलेगी 
05016 नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी नौतनवा से रात में 8 बजे प्रस्थान कर बरवाकलां हाल्ट से 08.09 बजे, नईकोट, भागीरथपुर, लक्ष्मीपुर, झामट, पुरंदरपुर, लोक विद्यापीठ नगर, आनंदनगर, लोहरपुरवा, कैंपियरगंज से 09.27 बजे, रामचौरा, महावनखोर हाल्ट,, रावतगंज, पीपीगंज, कौडि़या जंगल, मानीराम से 09.08 बजे तथा नकहा जंगल से 09.44 बजे छूटकर गोरखपुर रात 11.20 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05015 गोरखपुर-नौतनवा अनारक्षित मेला स्पेशल गाड़ी 14 से 21 जनवरी तक गोरखपुर से 02.30 बजे प्रस्थान कर नौतनवा 05.15 बजे पहुंचेगी।
 

Also Read