गोरखपुर में खादी ग्रामोद्योग विभाग की प्रदर्शनी का समापन : लोगों ने जमकर की खरीदारी

UPT | गोरखपुर में खादी ग्रामोद्योग विभाग की प्रदर्शनी का समापन

Dec 14, 2024 19:37

गोरखपुर में खादी ग्रामोद्योग की खरीद पर लोगो की भीड़,जमकर लोगो ने पन्द्रह दिन की खरीदारी, अनेक राज्यों से लोगो ने लगाई थी अपनी स्टाल।

Gorakhpur News : गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में आयोजित खादी ग्रामोद्योग विभाग की प्रदर्शनी का शनिवार को समापन हो गया। इसका समापन महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने किया। इस प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों और जिलों से आए लोगों ने अलग-अलग प्रकार के सामानों के स्टॉल लगाए थे। प्रदर्शनी में गीता प्रेस, खादी ग्रामोद्योग, कॉर्पोरेट कंपनियों के स्टॉल, ऊनी गर्म जैकेट, स्वेटर, महिलाओं के सूट, बच्चों के कपड़े समेत कई अन्य सामान उपलब्ध थे।

लाेगों ने जमकर की खरीदारी
गोरखपुर के लोगों ने प्रदर्शनी में जमकर खरीदारी की। उत्तर प्रदेश टाइम्स के संवाददाता से बातचीत में लोगों ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी हर महीने लगनी चाहिए। क्योंकि ठंड के मौसम की शुरुआत में इस तरह के आयोजनों से हम सभी जरूरी सामान खरीद सकते हैं।

सरकार स्थानीय उत्पादकों को दे रही बढ़ावा
महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार स्थानीय सामानों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। सरकार ने लोगों को इस बारे में जागरूक किया है। जिसके कारण अब लोग स्थानीय उत्पादों को खरीदने में अधिक रुचि दिखा रहे हैं।

Also Read