गोरखपुर में धूमधाम से मनाया गया पुलिस झंडा दिवस : एसपी ने किया ध्वजारोहण, कहा- यह दिन यूपी के लिए विशेष...

UPT | एसपी ने किया ध्वजारोहण

Nov 23, 2024 16:06

गोरखपुर में पुलिस झंडा दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया, जहां पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी ने पुलिस लाइन के क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण किया...

Gorakhpur News : गोरखपुर में पुलिस झंडा दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया, जहां पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी ने पुलिस लाइन के क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश को सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पढ़कर सुनाया, जिससे पुलिसकर्मियों में उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ।

यूपी को पुलिस झंडा मिलने की 71वीं वर्षगांठ
पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी ने बताया कि 23 नवम्बर 1952 को तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस झंडा प्रदान किया था, जो पुलिस कार्य के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन को सम्मानित करने के रूप में था। यह गौरवमयी घटना उत्तर प्रदेश के लिए विशेष महत्व रखती है, क्योंकि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसे पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था।



इतिहास में 23 नवम्बर का दिन महत्वपूर्ण
उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस के इतिहास में 23 नवम्बर का दिन अत्यधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन को पुलिस झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष 23 नवम्बर को पुलिस मुख्यालय और अन्य कार्यालयों में पुलिस ध्वज फहराया जाता है। इस दिन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अपनी वर्दी की बांई जेब पर पुलिस ध्वज का प्रतीक (स्टीकर) लगाया जाता है, जो उनके समर्पण और कर्तव्यों को दर्शाता है। इस अवसर पर सीओ कैंट योगेन्द्र सिंह, सीओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी, आरआई हरिशंकर सिंह समेत लाइन में उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Also Read