नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने गोरखपुर में एक समारोह के दौरान युद्ध के खर्चे और असमानता पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर युद्धों के खर्चे का इस्तेमाल शिक्षा के लिए किया जाए, तो पूरी दुनिया के बच्चों को शिक्षा दी जा सकती है। सत्यार्थी ने यह भी बताया कि हर सप्ताह दो अरबपति पैदा हो रहे हैं, जबकि लाखों लोग बेसहारा हैं।