खिचड़ी मेला : गोरखनाथ मंदिर में होगा आयोजन, श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए 14 स्थानों पर बनेगी पार्किंग

UPT | खिचड़ी मेले की तैयारी बैठक में शामिल नगर आयुक्त व अन्य।

Nov 23, 2024 16:29

गोरखनाथ मंदिर में होने वाले खिचड़ी मेला की तैयारी बैठक नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विभिन्न अधिकारियों ने भाग लिया। पार्किंग, पेयजल व्यवस्था, अलाव, सीसीटीवी कैमरे, और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी।

Gorakhpur News : नगर आयुक्त की अध्यक्षता में गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेला के तैयारी बैठक में समस्त अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता, महाप्रबंधक जलकल, समस्त जोनल अधिकारी, समस्त सफाई निरीक्षक आदि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मुख्य अभियंता द्वारा बताया गया खिचड़ी मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के गाड़ियों की पार्किंग हेतु कुल 14 स्थान पर पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे, जहां पर का पीए सिस्टम, प्रकाश की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे आदि लगाए जाएंगे। इसके साथ ही प्रत्येक पार्किंग स्थल में कैंप कार्यालय भी स्थापित किया जाएगा तथा मोबाइल टॉयलेट भी रखे जाएंगे। इसके साथ अलाव की भी पर्याप्त व्यवस्था कराई जाएगी। पेयजल व्यवस्था हेतु नगर निगम के जलकल विभाग द्वारा मेला परिसर में 25 जगह पर अस्थाई हैंड पंप लगाए जाएंगे तथा पार्किंग स्थल एवं मेला परिसर मिलाकर कुल 25 जगहों पर पानी के टैंकर रखे जाएंगे। 



16 स्थान पर जूता चप्पल स्टैंड बनवाया जाएगा
नगर निगम द्वारा 16 स्थान पर जूता चप्पल स्टैंड बनवाया जाएगा। गोरखनाथ मंदिर में नगर निगम द्वारा कैंप कार्यालय में 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम के स्थापित किया जाएगा तथा वहां पर सिर्फ शिफ्टवाईज कर्मचारियों की तैनाती भी की जाएगी। संपूर्ण मेला परिसर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए नगर निगम द्वारा 100 से अधिक डस्टबिन रखवाये जाएंगे। नगर आयुक्त महोदय द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं जोनल सेनेटरी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मेला परिसर में ड्यूटी करने वाले समस्त सफाई कर्मचारी ड्रेस में रहेंगे। इसके साथ ही मेला परिसर में कार्य करने वाले रात्रि कालीन सफाई कर्मचारियों के लिए अलाव एवं चाय तथा स्नैक्स की व्यवस्था में कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त नगर निगम द्वारा इस बार मेला परिसर में RRR सेंटर एवं वेस्ट टू वंडर आर्टीफैक्ट भी जगह-जगह रखवाए जाएंगे। स्वच्छ सर्वेक्षण एवं गार्बेज फ्री सिटी से संबंधित पोस्टर बैनर पूरे मेला परिसर में लगाए जाएंगे। नगर निगम द्वारा खिचड़ी मेल को जीरो वेस्ट मेला एवं प्लास्टिक फ्री मेला की तर्ज पर कराया जाएगा।

मेला परिसर में प्रकाश की आकर्षक व्यवस्था कराई जाएगी
मंदिर परिसर एवं मेला परिसर में प्रकाश की आकर्षक व्यवस्था कराई जाएगी। जगह-जगह शासन की योजनाओं का डिस्प्ले भी होगा। मेला परिसर में जूट बैग वेंडिंग मशीन भी स्थापित कराई जाएंगे। महिला श्रद्धालुओं के लिए इस बार पिक टॉयलेट भी स्थापित कराया जाएगा। जगह-जगह फूलों एवं लाइट से बने सेल्फी पॉइंट भी स्थापित कराए जाएंगे। गोरखनाथ ओवरब्रिज के पास एवं एमपी पॉलिटेक्निक के पास नगर निगम द्वारा पूर्व की बात गेट स्थापित कराया जाएगा। नगर निगम की स्वच्छ भारत मिशन की आईसी टीम मेला परिसर में स्वच्छ सर्वेक्षण एवं स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों का प्रचार प्रसार भी करावेगी। 

25 दिसंबर तक सभी कार्य पूर्ण कर लेने को निर्देशित किया 
नगर निगम द्वारा समस्त 80 वार्डों में वार्ड ऑफिस का निर्माण कराया जाएगा। प्रत्येक वार्ड के वार्ड ऑफिस में ही वहां के सफाई कर्मचारी की अटेंडेंस होगी एवं सफाई से संबंधित सभी उपकरण तथा जलकल, निर्माण विभाग, पथ प्रकाश आदि से संबंधित सामान वार्ड ऑफिस में ही रखा जाएगा। नगर आयुक्त महोदय द्वारा समस्त सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र के समस्त वार्डों में वार्ड ऑफिस के निर्माण हेतु लोकेशन का चयन कर उपलब्ध करा दें। नगर आयुक्त ने सभी कार्य 25 दिसंबर तक पूर्ण कर लेने को निर्देशित किया। 

Also Read