महराजगंज में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक : अनुपस्थित रहने पर डीएम ने सीएचसी अधीक्षक सिसवा का वेतन रोका, दो को चेतावनी

UPT | जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

Nov 29, 2024 13:33

महाराजगंज में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की गई, साथ ही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड निर्माण, ई-संजीवनी सेवाओं और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Maharajganj News : महराजगंज में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की गई। इस दौरान अनुपस्थित रहने पर उन्होंने सिसवा के सीएचसी अधीक्षक डॉ. ईश्वरचंद्र विद्यासागर का वेतन रोका गया है और लापरवाही पर फरेंदा के अधीक्षक एमपी सोनकर व सीएचसी पनियरा के अधीक्षक डॉ. रणविजय सिंह को चेतावनी जारी की है। उन्होंने स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण में सीएनडीएस द्वारा विलंब किए जाने को लेकर एमडी सीएनडीएस को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया।

आयुष्मान कार्ड निर्माण में तेजी लाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान भारत व संस्थागत प्रसव सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति देखी। आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य पूरा करें। 

पंचायत सहायकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का आदेश
इस संदर्भ में उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को संबंधित पंचायत भवनों पर पंचायत सहायकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसमें प्रगति नहीं होने पर एडीओ पंचायत और पूर्ति निरीक्षकों की भी जवाबदेही तय की जाएगी। इसके तहत 15 दिसंबर तक लक्ष्य को पूरा किया जाए। उन्होंने ई-संजीवनी के तहत टेली कंसल्टेंसी में जिला अस्पताल का प्रदर्शन अपेक्षित न होने पर असंतोष व्यक्त किया और कहा कि प्रतिदिन चिकित्सक दो-दो केस जरूर करें। 

हेल्थ डैशबोर्ड पर प्रगति को सराहा
जिलाधिकारी ने निचलौल और महराजगंज में सीएचओ की उपस्थिति को बढ़ाने का निर्देश दिया। सीएम हेल्थ डैशबोर्ड पर जनपद के चौथे स्थान और धानी को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दिया।

बैठक में शामिल रहे अधिकारी  
मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण कार्यों को तेज करने के लिए कहा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं में किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा. श्रीकांत शुक्ला, सीएमएस डॉ. एपी भार्गव, एसीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डीपीओ दुर्गेश कुमार, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read