80 वाहनों पर जुर्माना : महराजगंज में यातायात नियमों की अनदेखी पर की गई कार्रवाई, छात्रों को जागरूक कर किया सचेत 

UPT | महराजगंज में वाहनों की चेकिंग करती पुलिस।

Nov 23, 2024 16:45

महराजगंज जिला प्रशासन ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात माह के अंतर्गत सख्त अभियान चलाया। इस अभियान में 80 वाहनों का चालान कर 1.20 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया, स्कूल बसों और वाहनों की फिटनेस, बीमा और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गई।

Maharajganj News : सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से महराजगंज जिला प्रशासन ने यातायात माह के अंतर्गत सख्त अभियान शुरू किया है। इस दौरान नगर क्षेत्र में चलने वाली स्कूल बसों और अन्य वाहनों की फिटनेस, बीमा, और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गई। यातायात निरीक्षक एपी सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में 80 वाहनों का चालान किया गया और 1.20 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।



सेफ्टी बेल्ट, गैस किट और फर्स्ट एड बॉक्स की जांच की गई
अभियान के दौरान स्कूल बसों में सुरक्षा उपायों, जैसे कि सेफ्टी बेल्ट, गैस किट, और फर्स्ट एड बॉक्स की जांच की गई। इसके अलावा, चालक और परिचालक से अग्नि सुरक्षा यंत्र को चालू कराके उसका परीक्षण भी किया गया। छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए बसों में बैठी छात्र-छात्राओं से संवाद किया गया और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।

स्कूल बसों के चालकों को निर्देशित कर गति सीमा का पालन करने को कहा
यातायात निरीक्षक एपी सिंह ने सभी स्कूल बसों के चालकों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित गति सीमा का पालन करें और बसों में पर्याप्त मात्रा में फर्स्ट एड बॉक्स रखें। इसके साथ ही अग्नि सुरक्षा यंत्र को समय-समय पर रीफिल कराने की बात भी कही। इस अभियान का एक हिस्सा कस्बा घुघली में स्थित श्री बजरंगी सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज में हुआ, जहां छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। निरीक्षक एपी सिंह ने छात्रों से कहा कि वे खुद यातायात नियमों का पालन करें और अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी इसके बारे में बताएं। यह कदम सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए महत्पूर्ण साबित हो सकता है।

Also Read