उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के परसामलिक थाना क्षेत्र स्थित बैकुंठपुर (बोदरवार टोला) गंगापुर में तेंदुए ने एक और हमला किया। रोहिन नदी के किनारे घनी झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने दो युवकों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया...
Nov 23, 2024 16:33
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के परसामलिक थाना क्षेत्र स्थित बैकुंठपुर (बोदरवार टोला) गंगापुर में तेंदुए ने एक और हमला किया। रोहिन नदी के किनारे घनी झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने दो युवकों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया...
Maharajganj News : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के परसामलिक थाना क्षेत्र स्थित बैकुंठपुर (बोदरवार टोला) गंगापुर में तेंदुए ने एक और हमला किया। रोहिन नदी के किनारे घनी झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने दो युवकों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इस घटना से गांव में तेंदुए के डर का माहौल बना हुआ है और लोग दहशत में हैं। तेंदुआ पहले महदेइया टोला पछडिहवा में बकरी को निवाला बना चुका था और बाद में वहां से भटककर आबादी क्षेत्र में आ गया था।
झाड़ी में छिपकर बैठा था आदमखोर
तेंदुए के इलाके में घूमने की जानकारी मिलने के बाद, वह बैकुंठपुर ऊर्फ बोदरवार टोला गंगापुर के सिवान में छिपा हुआ था। कुछ समय बाद, एक युवक, जो नेपाल से रिश्तेदारी के लिए आया था, कुत्तों के साथ नदी के किनारे पहुंचा। जैसे ही कुत्तों की नजर तेंदुए पर पड़ी, वे जोर-जोर से भौंकने लगे। कुत्तों की आवाज सुनकर जब युवक झाड़ियों के पास पहुंचा, तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। इसके बाद, तेंदुआ झाड़ियों से कूदते हुए लोगों के बीच घुस गया और हरिद्वार साहनी नामक युवक को भी घायल कर दिया।
ग्रामीणों में डर का माहौल
इस घटना के चार दिन बाद भी तेंदुआ पकड़ में नहीं आया है, जिससे गांवों में दहशत का माहौल है। महदेइया, बैकुंठपुर, रतनपुर और विषखोप जैसे गांवों के लोग अब दिन भर डर के साए में समय बिता रहे हैं और शाम होते ही अपने घरों में कैद हो जाते हैं। लोग इस बात से चिंतित हैं कि तेंदुआ कब, कहां और किसे निशाना बनाएगा। तेंदुए के डर से लोग अपनी रोजमर्रा की ज़रूरतों के लिए भी घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
वन विभाग के अधिकारी कर रहे निगरानी
वहीं, वन विभाग के अधिकारी, वन दारोगा जितेंद्र गौड़ और वनरक्षक राजेश श्रीवास्तव, तेंदुए की निगरानी में जुटे हुए हैं। वे जंगलों में तेंदुए की खोज कर रहे हैं, ताकि उसे पकड़ कर क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। ग्रामीणों का मानना है कि जब तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आता, तब तक उन्हें बाहर निकलने में डर बना रहेगा।
ये भी पढ़ें- गोरखपुर में धूमधाम से मनाया गया पुलिस झंडा दिवस : एसपी ने किया ध्वजारोहण, कहा- यह दिन यूपी के लिए विशेष...