गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के देईपार गांव निवासी 30 वर्षीय युवा कांग्रेस नेता प्रभात पांडेय की लखनऊ में विधानसभा घेराव के दौरान मौत हो गई। उनकी मौत सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हुई। यह घटना राजनीतिक प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष के दौरान हुई। प्रभात पांडेय का शव आज उनके पैतृक आवास गोरखपुर पहुंचा, जहां क्षेत्रीय लोगों का हुजूम एकत्र हो गया।