Metro : झांसी में 20 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट के लिए डीपीआर तैयार, जल्द मिलेगी हरी झंडी

UPT | झांसी में लाइट मेट्रो चलाने की तैयारी

May 11, 2024 01:54

महानगर में लोगों के सफर को आसान बनाने के लिए 20 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट की तैयारी जोरों पर है। राइट्स कंपनी द्वारा तैयार की गई डीपीआर को अंतिम रूप दे दिया गया है। लोकसभा चुनाव के बाद, जिला प्रशासन, नगर निगम, परिवहन विभाग और जेडीए की बैठक में इस पर मुहर लगने की उम्मीद है।

Short Highlights
  • डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद शासन द्वारा टेंडर जारी किए जाएंगे
  • कंपनियों द्वारा टेंडर जीतने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा
  • अनुमान है कि निर्माण कार्य पूरा होने में 4 से 5 साल लगेंगे
Jhansi News : अब झांसी वासियों का मेट्रो में सफर करने का सपना जल्द पूरा होने वाला है। 20 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है। राइट्स कंपनी द्वारा तैयार इस डीपीआर को अंतिम रूप दे दिया गया है। अनुमान है कि लोकसभा चुनाव के बाद जिला प्रशासन, नगर निगम, परिवहन विभाग और जेडीए की बैठक में इस पर मुहर लग जाएगी।

दो रूटों पर दौड़ेगी मेट्रो
पहला रूट: कोछाभांवर, मेडिकल कॉलेज, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, शिवाजी नगर, बस स्टैंड, कचहरी चौराहा, इलाइट चौराहा, चित्रा चौराहा, सीपरी बाजार, संगम विहार होते हुए अवंतीबाई चौक तक।
दूसरा रूट: हवाई पट्टी, अटल चौक, सिद्धेश्वर मंदिर, बीकेडी, इलाइट चौराहा, इलाहाबाद बैंक होते हुए रेलवे स्टेशन तक।

2600 करोड़ रुपये का होगा खर्च
इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर करीब 2600 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मेट्रो के लिए अलग लाइन बिछाई जाएगी।

क्या है लाइट मेट्रो?
लाइट मेट्रो, मेट्रो रेल का ही एक छोटा संस्करण है। इसमें कम खर्च और कम जटिल तकनीक का इस्तेमाल होता है।

कब मिलेगी मंजूरी?
लोकसभा चुनाव के बाद, जिला प्रशासन, नगर निगम, परिवहन विभाग और जेडीए की बैठक में डीपीआर को मंजूरी के लिए शासन को भेजा जाएगा।

Also Read