भारत निर्वाचन आयोग मतदाता सूची का अपडेशन कर रहा है। 4090 नए नामों को मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 621 युवा मतदाता भी शामिल हैं।
Mar 13, 2024 13:16
भारत निर्वाचन आयोग मतदाता सूची का अपडेशन कर रहा है। 4090 नए नामों को मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 621 युवा मतदाता भी शामिल हैं।
Jhansi News : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का निरंतर अपडेशन किया जा रहा है। मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद दावे और आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। इन दावों और आपत्तियों के निराकरण के बाद 4090 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे। इनमें 621 युवा मतदाता 18 से 19 आयु वर्ग के हैं।
विधानसभा क्षेत्रवार आवेदनों की संख्या
झांसी जनपद में 4 विधानसभा क्षेत्र हैं। जिनमें से बबीना में 949, झाँसी नगर में 1616, मऊरानीपुर में 959 और गरौठा में 566 इतने लोगों ने आवेदन किए हैं।
ऑनलाइन आवेदन
मतदाता बनने के लिए 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवा और अन्य अर्ह व्यक्ति वोटर सर्विस पोर्टल (मतदाता सेवा पोर्टल) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वोटर सर्विस पोर्टल
वेबसाइट पर जाकर मतदाता बनने के लिए आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। फॉर्म 6 नए मतदाता बनने के लिए है। इसके अलावा निवास बदलने, आधार कार्ड जमा करने, सुझाव और आपत्ति दर्ज करने, मतदाता सूची में नाम देखने, मतदान केंद्र और मतदेय स्थल जानने, पहचान पत्र डाउनलोड करें।