कौन हैं एसीपी मोहसिन खान? : जिन पर लगे IIT कानपुर की PHD छात्रा से रेप के आरोप, सटोरियों और जुआरियों से भी है दोस्ताना!

UPT | एसीपी मोहसिन खान

Dec 14, 2024 13:17

कानपुर में एसीपी साइबर क्राइम और कलक्टरगंज मोहम्मद मोहसिन खान पर एक पीएचडी छात्रा ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है...

Kanpur News : कानपुर में एसीपी साइबर क्राइम और कलक्टरगंज मोहम्मद मोहसिन खान पर एक पीएचडी छात्रा ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में केस दर्ज कराया है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि मोहसिन, जो पहले से शादीशुदा हैं, ने खुद को अविवाहित बताते हुए उसके साथ नजदीकियां बढ़ाईं और शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया।

ताज सुरक्षा में भी लगाए गए थे भ्रष्टाचार के आरोप
मोहम्मद मोहसिन खान वर्तमान में साइबर क्राइम एसीपी के पद पर तैनात हैं, लेकिन उनकी विवादित छवि नई नहीं है। आगरा में ताज सुरक्षा अधिकारी के तौर पर तैनाती के दौरान उन पर विदेशी पर्यटकों के साथ दोस्ती कर उन्हें विशेष दुकानों पर ले जाने और कमीशन के रूप में मोटी कमाई करने का आरोप लगा था। यह मामला तब सामने आया जब एक दुकानदार ने तत्कालीन एसएसपी से शिकायत की। हालांकि, जांच में कोई दुकानदार उनके खिलाफ गवाही देने को तैयार नहीं हुआ, जिसके बाद मोहसिन को ताज सुरक्षा से हटा दिया गया था।



सटोरियों और जुआरियों से संपर्क
कानपुर में कलक्टरगंज क्षेत्र में तैनाती के दौरान भी मोहसिन पर कई आरोप लगे। सूत्रों के अनुसार, मोहसिन का सट्टेबाजों और जुआरियों से नजदीकी रिश्ता रहा है। यह भी बताया गया कि उनके सर्कल के थाने और साइबर सेल में उनकी गतिविधियों की चर्चा आम हो चुकी थी।

पीएचडी छात्रा का आरोप और जांच
आईआईटी से पीएचडी कर रही छात्रा ने आरोप लगाया कि मोहसिन ने शादी का झांसा देकर उसे धोखे में रखा और शारीरिक शोषण किया। इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए जांच के लिए एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। मोहसिन को लखनऊ पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

2013 बैच के पीपीएस अफसर हैं मोहसिन
मूल रूप से लखनऊ निवासी मोहम्मद मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं। उन पर लगे आरोपों ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। जांच के नतीजों पर सभी की नजरें टिकी हैं।

Also Read