Kanpur News: पुलिस की कार्यशैली से नाराज दंपति ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर आत्मदाह का किया प्रयास, जाने क्या था पूरा मामला

UPT | पुलिस कमिश्नर कार्यालय में मौजूद पुलिस कर्मी और दंपति

Dec 13, 2024 13:47

कानपुर जिले में आज एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है।जहां एक दंपती ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया।हालांकि वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने दंपति को आत्मदाह करता देख उन्हें रोक लिया।जानकारी के मुताबिक पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर दंपति ने ये कदम उठाया था।

Kanpur News: यूपी के कानपुर जिले में आज एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है।जहां एक दंपती ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया।हालांकि वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने दंपति को आत्मदाह करता देख उन्हें रोक लिया। इस दौरान दंपति के आत्मदाह की सूचना मिलने पर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में हड़कंप मच गया।दंपति का आरोप है कि उनकी बेटी को दिनदहाड़े गुंडो ने अगवा कर लिया और उसका अब तक कोई पता भी नही चला है। जब पुलिस से उन्होंने इसकी शिकायत की तो पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के बाद छोड़ दिया। दंपति का आरोप है कि पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से नाराज होकर उन्होंने यह कदम उठाया है।

खबर अपडेट हो रही है......

Also Read