Kanpur News : बारिश में ट्रैफिक पुलिसकर्मी का सराहनीय कार्य, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

UPT | ड्यूटी करते हुए पुलिसकर्मी

Aug 19, 2024 02:11

कानपुर में रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो में ट्रेफिक पुलिस का सराहनीय कार्य देखा जा सकता है। जहां बारिश...

Kanpur News : कानपुर में रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो में ट्रेफिक पुलिस का सराहनीय कार्य देखा जा सकता है। जहां बारिश में भीगते हुए ट्रैफिक पुलिस कर्मी यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए मुस्तैद है और अपनी ड्यूटी निभा रहा है। वहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं इस तरह की ड्यूटी को लेकर किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। यह वायरल वीडियो कानपुर के टाटमिल पुल का बताया जा रहा है।

टाटमिल चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस का वीडियो
कानपुर शहर में रविवार को सुबह से हुई बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया। जिससे शहरवासियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। वहीं जलभराव के चलते ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी कई जगह समस्याएं हुई। इसी क्रम में टाटमिल चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी देखकर लोग हैरान हो गए। टाटमिल चौराहा शहर का सबसे व्यस्थतम चौराहा है। चौराहे पर ट्रैफिक जाम को लेकर कोई समस्या न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मी हो रही बारिश में भी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद दिखाई दिए। 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
टीएसआई प्रदीप शर्मा बरसते पानी मे नंगे पैर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाते हुए दिखाई दिए और दौड़ दौड़ कर ट्रैफिक व्यवस्था का पालन कराते नजर आए । इस दौरान चौराहे पर एक लोडर खराब हो गया। जिसके बाद उन्होंने दौड़ कर साथी पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर लोडर को धक्का मार कर किनारे लगाया। पुलिस के इस कार्य को देखकर किसी राहगीर ने इसका वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ हैं। जो भी इस वीडियो को देख रहा है हर कोई ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही डियूटी को देख कर हैरान है।

Also Read