साइबर ठगों ने एआई के जरिए महिला आईपीस को बनाया शिकार : पेन-पेंसिल पैक कर रुपये कमाने की सलाह, एफआईआर दर्ज

UPT | आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस

Aug 14, 2024 00:51

कानपुर में साइबर ठगों ने एआई के जरिए महिला आईपीएस को शिकार बनाया है। महिला आईपीएस के चेहरे और आवाज का इस्तेमाल किया गया है। वायरल वीडियो में उन्हें पेन पेंसिल पैक कर हजारो रुपए कमाने की सलाह दे रही हैं। 

Kanpur News :  यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के जरिए साइबर ठगों ने महिला आईपीएस को अपना शिकार बनाया है। ठगों ने उनके चेहरे और आवाज का इस्तेमाल कर उन्हें पेन-पेंसिल पैक कर रुपए कमाने की सलाह देते हुए देखा जा सकता है। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो विभाग मे हड़कंप मच गया। पुलिस ने गोविंद नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एडीसीपी साउथ का 32 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एआई के जरिए बनाए गए वीडियो में एडीसीपी साउथ के चेहरे और अवाज का इस्तेमाल करते हुए साफ सुना जा सकता है कि वह कह रही हैं नमस्कार दोस्तों। अगर मैं आप लोगों से कहूं कि आप लोगों को सिर्फ पेंसिल पैक करने का काम करना है। जिसमें क्या होगा कि आप के घर पर माल आएगा। पेन-पेंसिल आएंगे। उसके बाद उसको पैक करना है।

30 हजार सेलरी-15 हजार एडवांस
एक पैकेट में दस पेन या पेंसिल रखना है। इसके बाद उस पैकेट को पैक करना है। माल कंपनी आप के घर पर देने आएगी। इसके बाद आप के घर से ही लेकर जाएगी। आप को तीस हजार रुपए महीने की सेलरी दी जाएगी। 15 हजार रुपए आप को एडवांस दिया जाएगा। इसको महिला पुरूष कोई भी कर सकता है। यदि आप भी काम करना चाहते हैं, तो दिए गए नंबर पर तुरंत कॉल करें।

एफआईआर दर्ज
वायरल वीडियो में एक नंबर भी दिया गया है। एसीपी अभिषेक पांडेय का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। कानपुर में नियुक्त एक आईपीएस अधिकारी का वीडियो एआई के माध्यम से चेंज करके, वायरल हो रहा है। इस मामले में गोविंद नगर थाने में एक मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसमें नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। 

Also Read