Kanpur News: राखी मंडी में लगी भीषण आग,दमकल की टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर पाया काबू

UPT | राखी मंडी में लगी आग को बुझाते हुए दमकल की टीम

Dec 14, 2024 11:32

कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र में आज शनिवार सुबह राखी मंडी में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई।आग लगता देख इलाके में भगदड़ मच गई और वहा रह रहे लोगो के बीच चीख पुकार मच गई।वही सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है।

Kanpur News: कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र में आज शनिवार सुबह राखी मंडी में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई।आग लगता देख इलाके में भगदड़ मच गई और वहा रह रहे लोगो के बीच चीख पुकार मच गई।इस दौरान वहां मौजूद लोगो ने इसकी सूचना फायरब्रिगेड की टीम को दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची करीब 4 से 5 गाड़िया आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है।आग लगने का क्या कारण है अभी फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो सका है।इससे पहले भी यंहा आग लगने की घटना सामने आ चुकी है।

लाखो के नुकसान का लगाया जा रहा है अनुमान

बता दें की आज रायपुर थाना क्षेत्र के जूही पुल के पास राखी मंडी में आज शनिवार को भोर में भीषण आग लग गई।आग की लपटे देख इलाके में हड़कंप मच गया और वहा रह रहे लोग जान बचाकर बाहर की ओर भागने लगे।घटना के बाद वहा मौजूद लोगो ने इसकी सूचना फायरब्रिगेड की टीम को दी।सूचना पर पहुंची फायर टीम की गाड़ी ने काफी घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।घटना के दौरान फिलहाल किसी तरह की जनहानि नही है लोगो की माने तो वहा मौजूद कबाड़ी मार्केट की कुछ दुकानें जलने से लाखो रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।

सीएफओ ने दी जानकारी

सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया की आज कंट्रोल रूम में राखी मंडी में भीषण आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी।जिसके बाद करीब 10 फायरब्रिगेड की गाड़ी भेजी गई और काफी घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर टीम के जवानों में आग पर काबू पा लिया।घटना के दौरान किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई है।वही आग लगने की घटना को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है की शॉर्ट सर्किट से आग लगी है फिलहाल मामले को लेकर जांच की जा रही है।

Also Read