Kannauj News: इंटर की छात्रा को कमरे में बुलाकर टीचर ने छेड़छाड़, प्रबंधक समेत तीन मुकदमा दर्ज

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Dec 13, 2024 08:33

कन्नौज में एक शिक्षक ने छात्रा को कमरे में बुलाकर छेड़छाड़ की। पीड़िता ने जब इसकी शिकायत प्रबंधक से की। आरोप है कि प्रबंधक ने आरोपी शिक्षक और एक अन्य टीचर के साथ मिलकर मारपीट की। परिजनों को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

Short Highlights
  • शिक्षक ने 12वीं की छात्रा को कमरे में बुला की छेड़छाड़।
  • प्रैक्टिकल में छात्रा को फेल करने की धमकी दी।
  • पिता की शिकायत पर प्रबंधक समेत तीन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।
Kannaj News: यूपी के कन्नौज से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। कन्नौज में इंटर की छात्रा को कमरे में बुलाकर टीचर ने छेड़छाड़ की। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज प्रबंधक समेत दो टीचरों को हिरासत में लिया है। एक शिक्षक ने छात्रा से छेड़छाड़ की है, जबकि प्रबंधक और एक शिक्षक ने मामले को दबाने का का काम किया है।

ठठिया थाना क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी ग्रामीण की नाबालिग बेटी राजकुमार इंटर कॉलेज डिब्बापुरवा में 12वीं क्लास में पढ़ती है। बुधवार को छात्रा कॉलेज में पढ़ने के लिए गई थी। शिक्षक विकास कुशवाहा ने छात्रा को कमरे में बुलाया और छेड़छाड़ शुरू कर दी। छात्रा ने विरोध किया तो उसे प्रैक्टिकल में फेल करने की धमकी देने लगा। छात्रा किसी तरह से उसके चुंगल से छूट कर कमरे से बाहर निकल आई।

पिता ने दर्ज कराया मुकदमा 
पीड़ित छात्रा ने इसकी शिकायत प्रबंधक जसवीर सिंह यादव से की। प्रबंधक जसवीर सिंह यादव, रविंद्र सिंह और विकास कुशवाहा ने छात्रा के साथ मारपीट की और परिजनों को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को आप बीती बताई। पिता ने शिक्षक विकास कुशवाहा, प्रबंधक जसवीर यादव और शिक्षक रविंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया 
थाना प्रभारी अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि प्रबंधक समेत दो शिक्षकों के खिलाफ छेड़छाड़ व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी अमित कुमार आनंद का कहना है कि मामले की की गई तो पता चला कि एक शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी। प्रबंधक और एक शिक्षक ने मामले को दबाने का प्रयास किया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Also Read