सीसीमाऊ विधानसभा उपचुनाव: सीसामऊ सीट पर जाने मतगणना का परिणाम, किसको मिली बढ़त, देखें पूरा अपडेट

UPT | सपा प्रत्याशी और बीजेपी प्रत्याशी की फ़ोटो

Nov 23, 2024 11:22

कानपुर के सीसामऊ सीट की बात करें तो सुबह 8:00 बजे से जारी हुई गिनती में 9:00 बजे तक के पहले राउंड का रुझान सामने आ गया है ।रुझान में सपा की प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं।वही तीसरे राउंड में बड़ा उलटफेर भी हुआ है।

Kanpur News: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर आज शाम तक फैसला आ जाएगा और पता चल जाएगा कि आज किसके सर जीत का ताज होगा। आज 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना की प्रक्रिया जारी है। कानपुर के सीसामऊ सीट की बात करें तो सुबह 8:00 बजे से जारी हुई गिनती में 9:00 बजे तक के पहले राउंड का रुझान सामने आया।रुझान में सपा की प्रत्याशी बढ़त बनाये हुए थी।वही तीसरे राउंड में बड़ा उलटफेर भी हुआ।

तीसरे राउंड में बीजेपी ने बड़ाई बढ़त

बता दे कि आज सुबह 8:00 बजे से यूपी की 9:00 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर मतगणना की प्रक्रिया चल रही है।जिसमें कानपुर के सीसीमाऊ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी सुबह 9:00 बजे तक के पहले राउंड के रुझान आने के बाद 2351 वोटो से बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी से आगे चल रही थी।जिसके बाद तीसरे राउंड में बड़ा उलट फेर हुआ है।सपा की नसीम सोलंकी दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी 3637 वोट सपा की नसीम सोलंकी को 3102 वोट मिले है।सीसीमाऊ सीट की बात कर तो यहां पर 20 राउंड है।इस सीट पर कुल 49.6% मतदान हुआ है। जो पिछले 12 साल में सबसे कम है।14 टेबल में ईवीएम के वोटो की गिनती होगी।जबकि पोस्टल बैलट और सेवा मतदाताओं की वोटो की गिनती के लिए दो-दो टेबल लगाई गई है।दोपहर 1:00 से 2:00 बजे तक परिणाम आ जायेगा।

Also Read