Nov 29, 2024 21:14
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/municipal-corporation-took-a-big-step-to-make-the-city-clean-action-will-be-taken-against-those-who-spread-garbage-52657.html
स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम जल्द शहर आकर सफाई की हकीकत जानेगी। इसको लेकर नगर निगम ने कमर कस ली है। स्वच्छता के प्रति लोगों को सचेत करने और कार्रवाई करने के लिये जल्द स्वास्थ्य विभाग एक अलग प्रवर्तन टीम (दस्ता) बनाने जा रहा है जो घरों-बाजारों में घूम-घूमकर कूड़ा सड़क पर फेंकने, डस्टबिन न रखने, कूड़ा जलाने पर कार्रवाई करेगा।
Kanpur News : कानपुर शहर वासियों के लिए एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है। शहर वासियों को अब खुले में कूड़ा डालने पर सख्त मनाई रहेगी।साथ ही अगर कोई खुले में कूड़ा डालकर गंदगी फैलाता है तो उसके खिलाफ अब नगर निगम द्वारा कार्यवाही की जाएगी। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अब नगर निगम ने यह बड़ा कदम उठाया है।इसके बाद कहीं ना कहीं अब शहर में फैलने वाली गंदगी से लोगों को निजात मिलेगी और शहर में स्वच्छता दिखाई देगी।
गंदगी फैलाने वालों से एक आर्मी मैन वसूलेंगे जुर्माना
स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम जल्द शहर आकर सफाई की हकीकत जानेगी। इसको लेकर नगर निगम ने कमर कस ली है। स्वच्छता के प्रति लोगों को सचेत करने और कार्रवाई करने के लिये जल्द स्वास्थ्य विभाग एक अलग प्रवर्तन टीम (दस्ता) बनाने जा रहा है जो घरों-बाजारों में घूम-घूमकर कूड़ा सड़क पर फेंकने, डस्टबिन न रखने, कूड़ा जलाने पर कार्रवाई करेगा। हर जोन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक्स आर्मीमैन घूमेंगे और नियमों का पालन न करने वाले लोगों से ऑन स्पॉट जुर्माना वसूलेंगे। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित सिंह के अनुसार नगर आयुक्त ने इस योजना को लेकर सहमति दी है। जल्द टीम बनाकर सड़कों पर उतारी जायेगी।
सुबह 5 से इलाके में निकलेंगे पर्यवेक्षक
ठंड बढ़ने के साथ ही वायु प्रदूषण की हालत खराब हो रही है। इसको देखते हुये जोनल स्वच्छता अधिकारी, मुख्य सफाई एवं खादय निरीक्षक, सफाई एवं खादय निरीक्षक, सफाई नायकों और पर्यवेक्षकों को सुबह 5 बजे से सड़कों पर निकलने के लिये निर्देश दिये गये हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय कुमार संखवार ने बताया कि सभी को निर्देश दिये गये हैं कि उनके क्षेत्रों में कूड़ा न जलाया जाये, इसकी मॉनीटरिंग करें।
कूड़ा जलाने वालो के खिलाफ भी की जाएगी कार्रवाई
इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों को भी निर्देशित कर दें कि उनके द्वारा भी कूड़ा न जलाया जाये। यदि कोई व्यक्ति कूड़ा जलाते हुये पाया जाता है तो चालान, जुर्माना की कार्रवाई की जाये। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कहीं भी कूड़ा जलता हुआ पाया जाता है तो संबन्धित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।