Kanpur News: इन रूटों पर ई-बसों का संचालन होगा बंद,जाने पूरी वजह

UPT | ई बस स्टैंड

Nov 30, 2024 16:25

अगर आप ई बसों से रोजाना जहानाबाद और भीतर गांव की तरफ सफर करते हैं तो यह खबर जानना आपके लिए जाना बहुत जरूरी है, क्योंकि अब जहानाबाद और भीतरगांव रूट पर ई बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा।

Kanpur News: कानपुर शहर वासियों के लिए एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है।अगर आप ई बसों से रोजाना जहानाबाद और भीतर गांव की तरफ सफर करते हैं तो यह खबर जानना आपके लिए जाना बहुत जरूरी है, क्योंकि अब जहानाबाद और भीतरगांव रूट पर ई बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा।ई बसों का किराया महंगा होने के चलते सवारियों के सफर न करने के चलते यह फैसला लिया गया है।

7 बसों का हुआ था संचालन

बता दे की जहानाबाद और भीतरगांव रोड पर सुगम परिवहन देने के लिए 15 अक्टूबर से 7 ई बसों का संचालन शुरू किया गया था,लेकिन लोगों को ई बसों का किराया महंगा लगा।जिसकी वजह से उन्होंने दूसरे वाहनों में सफर करना मुनासिब समझा। लिहाजा 45 दिन तक नियमित बसों का संचालन होने के बाद भी अपेक्षानुरूप यात्री लोड और आय ना होने से कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के अधिकारियों को इस रुट पर बसें चलाना घाटे का सौदा लग रहा है।ऐसे में उन्होंने रुट पर ई बसों का संचालन बंद करने का फैसला लिया है।पहले दिन दोनों रूटों पर 648 यात्रियों ने ई बसों में सफर किया था।ई बसों का न्यूनतम किराया 4 किलोमीटर तक 10 रुपये, 42 किलोमीटर तक 55 रुपये और 54 किलोमीटर से अधिक दूरी का 70 रुपये था।

केसीटीएसएल प्रभारी संचालन अधिकारी ने दी जानकारी

वही इस विषय पर केसीटीएसएल प्रभारी संचालन अधिकारी सुनील गौतम ने बताया कि जहानाबाद और भीतर गांव के रुट पर इलेक्ट्रिक बसों को यात्री लोड नहीं मिल रहा है। इन रूटों पर बस संचालन बंद करने की प्रक्रिया चल रही है।जल्द ही इन रूटों पर बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा।

Also Read