Dec 13, 2024 22:07
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/the-indian-industry-trade-board-expressed-its-displeasure-over-the-action-being-taken-by-the-gst-department-in-the-city-said-this-55153.html
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व मे आज शुक्रवार को पान मसाला व लोहा से जुड़े व्यापारियो उद्यमियों और महानगर के व्यापारियों के साथ लखनपुर स्थित जीएसटी विभाग कार्यलय पहुंचकर कार्यलय के गेट पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाज़ी की। साथ ही इस कार्रवाई को रोके जाने को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
Kanpur News : भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व मे आज शुक्रवार को पान मसाला व लोहा से जुड़े व्यापारियो उद्यमियों और महानगर के व्यापारियों के साथ लखनपुर स्थित जीएसटी विभाग कार्यलय पहुंचकर कार्यलय के गेट पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाज़ी की गई। साथ ही इस कार्रवाई को रोके जाने को लेकर व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अपर आयुक्त ग्रेड 1 के अधिकारी को दिया।जिसके बाद उन्होने ज्ञापन को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया |
कारोबार हो रहा है प्रभावित
इस मौके पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि कि कानपुर मे स्टेट जी एस टी विभाग द्वारा प्रत्येक पान मसाला उद्योग के बाहर पिछले कई दिनों से लगातार अधिकारियो द्वारा जाँच की जा रही है जिस वज़ह से उससे जुडा कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और यह जी एस टी के नियमावली के तहत भी नहीं है व इज़ ऑफ़ डुइंग बिजनेस की अवधारणा के भी विपरीत है,यहाँ तक कि इन पान मसाला इकाइयों ने कानपुर ही नहीं उप्र को छोड़कर दूसरे प्रदेश मे जाने या इकाई बंद करने का मन बना रही है व इसी तरह लोहा उद्योग से जुड़े उद्यमियों को इधर कुछ दिनों मे समय समय पर उनके फैक्ट्रीयों के बाहर जाकर जाँच करके परेशान किया जा रहा है इससे भी लोहा कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।साथ ही यह भी कहा कि पिछले कई वर्षों से पान मसाला उद्योग कानपुर की पहचान हुआ करती थी जिसे षणयंत्र के तहत समाप्त करने की योजना की जा रही है।कानपुर की पहचान पान मसाला उद्योग को बचाने के लिए इनके गेट से इन अधिकारियो को नहीं हटाया गया तो आंदोलन तेज़ किया जायेगा |
लोहा उद्योग से जुड़े उद्यमियों व कारोबारियों को किया जा रहा है परेशान
इस दौरान भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह व महानगर वरिष्ठ महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने ने कहा कि पान मसाला के आलावा इसी तरह कानपुर व उप्र के कुछ जिलों मे लोहा उद्योग से जुड़े उद्यमियों व कारोबारियों को परेशान किया जा रहा है इस वजह से भी दूसरे प्रदेश से लोहा व इसके प्रोडक्ट की आवक अर्थात बिक्री बढ़ गई है जबकि कानपुर व यू पी की बिक्री घट गई है।उन्होंने कहा कि अगर पान मसाला उद्योग को राहत व लोहा व्यापारियो उद्यमियों का उत्पीड़न नहीं रुका तो हम सडक पर उतरने के लिए मजबूर होंगे।
आंदोलन को किया जाएगा तेज
इस मौके पर संघठन के प्रदेश मंत्री रोशन गुप्ता व महानगर महामंत्री महेश सोनी और महानगर कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे ने कहा कि स्टेट जी एस टी विभाग ने अपनी कार्यप्रणाली मे सुधार नहीं किया तो आंदोलन को तेज़ करते हुए आगे बढ़ाया जायेगा |
ये लोग रहे मौजूद
इस प्रदर्शन करने व ज्ञापन देने वालों मे प्रमुख रूप से भारतीय उद्योग व्यापार मंडल युवा अध्यक्ष आशीष मिश्र,फज़लगंज लोहा अध्यक्ष धीरज अग्रवाल,लोहा उद्यमी शशांक दीक्षित,संगठन के महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोहा से प्रदीप केडिया,जीतेन्द्र सिंह, अब्दुल वहीद,संजय भदौरिया, किराना कारोबारी बिन्दा तिवारी आदि कई लोग मौजूद रहे।