Kanpur News : गंगा सफाई व शहर में हो रहे विकास कार्यों को लेकर महापौर ने जताई नाराजगी, कही ये बात.....

UPT | विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करतीं महापौर प्रमिला पांडेय

Dec 13, 2024 19:47

कानपुर नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कच्छ में आज शुक्रवार को महापौर एवं नगर आयुक्त की अध्यक्षता में सीसामऊ सहित अन्य नाले का पानी सीधे गंगा में गिरने को लेकर नगर निगम जल निगम जल संस्थान मेट्रो एवं कैसे को के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें उन्होंने बैठक के दौरान शहर में हो रहे कार्यो को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया।

Kanpur News : कानपुर नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कच्छ में आज शुक्रवार को महापौर एवं नगर आयुक्त की अध्यक्षता में सीसामऊ सहित अन्य नाले का पानी सीधे गंगा में गिरने को लेकर नगर निगम,जल निगम, जल संस्थान, मेट्रो एवं केस्को के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।जिसमें उन्होंने बैठक के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया की गंगा किनारे जो लोग भी रह रहे हैं और अपने घर का दूषित पानी गंगा में बहा रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाए। साथ ही उन्होंने यह भी आदेश दिया की मेट्रो संबंधित निर्माण कार्य के दौरान किसी भी तरह का नाला डायवर्जन के लिए मेट्रो प्रशासन को नगर निगम से अनुमति लेनी पड़ेगी बिना अनुमति के कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा।

गंगा में नाला गिराने वालों से वसूला जाए जुर्माना 
बता दें कि आज नगर निगम मुख्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक महापौर प्रमिला पांडे और नगर आयुक्त सुधीर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान बैठक में नगर निगम, जल निगम, केस्को, मेट्रो विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि सीसामऊ नाले के अतिरिक्त परमट,भगवत दास घाट, गुड़िया घाट, परमिया नाला,रानी घाट, गोलाघाट ,मैगजीन घाट से सीवर का पानी सीधे गंगा जी में जा रहा है। भगवत दास घाट पर सबसे ज्यादा पानी जा रहा है। गंगा के किनारे लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है और उनके घर का जल मल सीधे गंगा में जा रहा है।

हमारी सरकार की छवि इससे धूमिल हो रही है। उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर को एक बैठक आयोजित हुई थी जिसमें दो दिन में सीसामऊ नाला बंद करने का आश्वासन दिया गया था किंतु अभी तक नाला बंद नहीं हुआ है।गंगा किनारे बसे लोग जो अपने घर का जल मल सीधे गंगा में पाइप द्वारा डाल रहे हैं। उन्हें रोकते हुए उन पर जुर्माना लगाया जाए, जो सक्षम है उनसे ज्यादा जुर्माना लिया जाए। वही इस दौरान जल निगम के अधीक्षण अभियंता एमके ने बताया कि परमट पर दिन रात कार्य हो रहा है बॉटम पर लाइन लीकेज है।

बिना परमिशन के नही किया जाएगा नाले का डायवर्जन 
महापौर और नगर आयुक्त को जानकारी देते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो निर्माण कार्य के चलते मकरोबर्ट नाला पूरी तरह से चौक हो गया है और नवाबगंज लाइन में जोड़ दिया गया है। जिसके कारण नाले में पानी का लोड दो गुना हो गया है। जिसका कार्य मेट्रो द्वारा ही कराया जाना है। जिस पर महापौर प्रमिला पांडे ने मामले को संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार से फोन पर बातचीत की और उन्हें इस समस्या से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि साइट की फोटो भी देखी गई है, मेट्रो अधिकारियों को जैसा बताया गया है उसी के अनुसार कार्य हो रहा है इसमें केवल मेट्रो को दोष देना गलत है।

जिसके बाद नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बिना अनुमति के अब मेट्रो अधिकारी किसी भी तरह के नाले का डायवर्जन नहीं करेंगे।साथ ही डायवर्जन न बंद करके नाले को पूर्व स्थिति में लाना होगा ताकि समस्या का निराकरण हो सके। मेट्रो द्वारा चुन्नीगंज में सड़क निर्माण के साथ डिवाइडर पर मार्ग प्रकाश की व्यवस्था की जानी थी उसे भी किया जाए ।


मेट्रो कार्य मे किया गया है हमेशा सहयोग 
महापौर प्रमिला पांडे ने इस दौरान यूपी मेट्रो के महाप्रबंधक आनंद कुमार त्रिपाठी से कहा कि मेट्रो कार्यों में मेरे द्वारा हमेशा सहयोग किया गया है।मोतीझील मेट्रो स्टेशन के बगल में जल संस्थान की कॉलोनी वालों द्वारा सड़क तक अवैध रूप से मकान बना लिया गया था।मेट्रो द्वारा मकान तोड़ने पर दोबारा बनाया जा रहा था इसे रुकवा दिया गया एवं वहां पर सड़क 15 फीट चौड़ी हो गई।हरबंस मोहाल के कई मकान गिर गए और लगभग 50 मकानों में दरारें आ गई ,जनता ने वहां मेट्रो के कार्य का विरोध किया था जिसे जनता से वार्ता कर समस्या का निराकरण कराया गया। जनता की परेशानी मेरी परेशानी है। यदि जनता को परेशानी होगी तो मेट्रो का कार्य बंद करा कर धरने पर बैठ जाएंगे।

बिजली संबंधित कार्य को लेकर नगर आयुक्त ने की बातचीत 
बिजली के कार्य को लेकर नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने कहा कि केस्को के साथ सर्वे का कार्य भी हो गया है।अंडरग्राउंड केबल के पिट वाला कार्य हो गया है।केस्को अधिकारियों से कहा है कि सर्वे में आई कर्मियों को ठीक करा दे या केस्को नगर निगम को धन दे दे। जिस पर केस्को विबजग के मुख्य अभियंता फरीद अख्तर जैदी  ने कहा कि लक्ष्मी पुरवा में केवल के कारण नाला धस गया,केस्को द्वारा जितनी अनुमति ली गई वह कार्य हो गया है। वीआईपी विजिट वाली सड़क का कार्य जल्द से जल्द ठीक होना चाहिए। जहां अंडरग्राउंड केबल का कार्य पूर्ण हो गया वहां पर ट्रांसफार्मर भी हटना चाहिए।

Also Read