Dec 14, 2024 16:47
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/two-bike-riders-died-in-a-collision-with-a-truck-on-kanpur-sagar-road-police-is-searching-for-the-accused-truck-drive-55294.html
कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतारा के भाट गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइक सवारों की मौत हो गई।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही फरार हुए आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।
Kanpur News: कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतारा के भाट गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइक सवारों की मौत हो गई। हादसा घाटमपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक और कानपुर की तरफ से आ रहे दो बाइक सवारों के बीच हुई। इसी बीच ट्रक ने ओवरटेक करते समय दोनों बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।जिसके बाद राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बाइक सवार दो लोगो की हुई मौत
जानकारी के अनुसार मृतकों में जगजीवन (45) पुत्र शिवनाथ निवासी कटरी अपने साथी रमेश पासवान उम्र 60 वर्ष के साथ बाइक से किसी काम से जा रहे थे। इसी बीच जैसे हीं दोनों पतारा चौकी क्षेत्र के भाट गांव के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दोनों को टक्कर मार दी।इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी।वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड से शिनाख्त कराते हुए परिजनों को सूचना दी है। स्थानीय पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
घाटमपुर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को एक एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। जिसमें ट्रक चालक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी थी और दोनों की मौत हो गई थी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।साथ ही हंगामा कर रहे परिजनों को शांत करते हुए तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी तक चालक की तलाश शुरू कर दी है।