Sisamau By-Election Result: सीसामऊ में किसके सिर बंधेगा जीत का सेहरा... सपा बचा पाएगी अपना गढ़, या फिर कमल खिलेगा

UPT | नसीम सोलंकी-सुरेश अवस्थी

Nov 23, 2024 10:06

कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर वोटों की गिनती चल रही है। जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा, कुछ देर बाद परिणाम आ जाएंगे। नसीम के कंधों पर राजनीतिक विरासत बचाने की जिम्मेदारी है। वहीं, बीजेपी से सुरेश अवस्थी और सपा प्रत्याशी के बीच सीधी टक्कर है।

Kanpur, News: यूपी की 09 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। कानपुर की सीसामऊ सीट पर किसके सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा। समाजवादी पार्टी सीसामऊ का गढ़ बचा पाएगी या फिर कमल खिलेगा। इस सीट पर पांच प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन बीजेपी और सपा के बीच सीधी लड़ाई है। कानपुर की नवीन ग़ल्ला मंडी में वोटों की गिनती चल रही है।

सीसामऊ सीट पर यदि बीजेपी को जीत मिलती है, तो 28 साल बाद कमल खिलेगा। वहीं, सपा को जीत मिलती है, तो यह उनकी इस सीट पर चौथी जीत होगी। सपा इस सीट को 2012 से लगातार जीतती चली आ रही है। इस बार पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी चुनावी मैदान में हैं। इरफान सोलंकी इस सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे हैं।

1991 में खिला था कमल 
बीजेपी से सुरेश अवस्थी मैदान में हैं, 2012 में परिसीमन के बाद हुए चुनाव में सुरेश अवस्थी सपा से सबसे कम अंतराल हारने वाले बीजेपी प्रत्याशी रहे हैं। उपचुनाव में सपा और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। इससे पहले इस सीट पर बीजेपी 1991, 1993, 1996 में जीत हासिल कर चुकी है। उस समय बीजेपी के राकेश सोनकर ने जीत दर्ज की थी।

कमल खिलने का दावा 
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी का कहना है कि मुझे लोगों की दुआओं पर भरोसा है। जिस तरह से इरफान सोलंकी जीतते थे, उसी तरह से हमारी भी जीत होगी। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी का कहना है कि सीसामऊ सीट रेकार्ड वोटों से जीत रहे हैं। सीसामऊ में कमल. खिलने जा रहा है।

Also Read