ऑल इंडिया एडवोकेट्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट : प्रतुल प्रताप सिंह बने लखनऊ टीम के कप्तान, 11 टीमें लेंगी हिस्सा

UPT | ऑल इंडिया एडवोकेट्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट।

Dec 21, 2024 17:58

कोलकाता में 24 दिसम्बर से शुरू हो रही ऑल इंडिया एडवोकेट्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में हाई कोर्ट लॉयर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ की टीम भी दमखम दिखायेगी

Lucknow News : कोलकाता में 24 दिसम्बर से शुरू हो रही ऑल इंडिया एडवोकेट्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में हाई कोर्ट लॉयर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ की टीम भी दमखम दिखायेगी। लखनऊ की 15 सदस्यीय टीम का कप्तान प्रतुल प्रताप सिंह को बनाया गया है। 22 दिसम्बर को टीम कोलकाता के लिए रवाना होगी। वरिष्ठ अधिवक्ता संजय भसीन, अजय सिंह, अवनींद्र सिंह परिहार, अजय कमल और एसएसएच अब्बास ने टीम का चयन किया है।

29 दिसम्बर तक होगा टूर्नामेंट
हाईकोर्ट के परिसर स्थित महामना मदन मोहन मालवीय हॉल में शनिवार को कप्तान ।के नाम की घोषणा न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान, मनीष कुमार और सौरभ लवानिया की उपस्थिति में संगठन और अवध बार के अध्यक्ष आरडी शाही, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरयू पांडेय और सचिव मनोज कुमार द्विवेदी ने की। हाई कोर्ट लॉयर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ के कोच अजय सिंह और प्रबंधक अवनींद्र सिंह परिहार ने कहा कि इस साल यह टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 24 से 29 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में हो रहे इस टूर्नामेंट में कुल 11 टीमें भाग ले रही हैं।



लखनऊ टीम
प्रतुल प्रताप सिंह (कप्तान), कपिल गुप्ता (उपकप्तान), शिवमणि त्रिपाठी, शैलेन्द्र पाठक, अभिषेक सिंह, सुशांत भट्ट, माधव चतुर्वेदी, ऋषभ पांडेय, के. हर्ष, शक्ति वर्मा, शश्वत त्रिपाठी, अब्दुल्ला आमिल जमाली, अमृत खरे, अमन प्रकाश, मो. आजम।
कोच-अजय सिंह, प्रबंधक- अवनींद्र सिंह परिहार, मेंटर- अजय कमल।

Also Read