निजी स्कूलों में नि:शुल्क शिक्षा के लिए 1 दिसंबर से आवेदन : आरटीई के तहत 6 लाख गरीब बच्चों को मिलेगा प्रवेश

UPT | आरटीई के तहत निजी स्कूलों में नि:शुल्क शिक्षा के लिए 1 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन।

Nov 29, 2024 14:44

नए सत्र के लिए अब तक 62,871 स्कूलों को मैप किया गया है, जिनमें से 62,829 स्कूलों ने पंजीकरण भी करा लिया है। प्रवेश के लिए कक्षा एक में 3 लाख 91 हजार 130 और प्री-प्राइमरी में 2 लाख 11 हजार 935 सीटें निर्धारित की गई हैं।

Lucknow News : यूपी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा के अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हो रही है। इस वर्ष पिछले साल की तुलना में अधिक स्कूल और सीटें उपलब्ध कराई गई हैं। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 62 हजार 871 निजी स्कूलों में कुल छह लाख सीटों पर दाखिले किए जाएंगे।

पांच गुना आवेदन प्राप्त करने का लक्ष्य
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निजी स्कूलों के बकाया भुगतान का निपटारा करने के बाद इन स्कूलों की रुचि में वृद्धि हुई है। नए सत्र के लिए अब तक 62,871 स्कूलों को मैप किया गया है, जिनमें से 62,829 स्कूलों ने पंजीकरण भी करा लिया है। प्रवेश के लिए कक्षा एक में 3 लाख 91 हजार 130 और प्री-प्राइमरी में 2 लाख 11 हजार 935 सीटें निर्धारित की गई हैं। पिछले साल लगभग 3.57 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे, जबकि इस बार विभाग ने आवेदन संख्या में पांच गुना वृद्धि का लक्ष्य तय किया है।



हेल्प डेस्क की व्यवस्था
उप शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस बार अभिभावकों की सुविधा के लिए ब्लॉक स्तर पर शिक्षा विभाग के कार्यालयों में हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी। यहां अभिभावक निशुल्क आवेदन करवा सकेंगे। प्रवेश प्रक्रिया चार चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसे मार्च तक पूरा किया जाएगा।

इस जिलों में सबसे अधिक सीटें
आगरा, जौनपुर और लखनऊ जैसे जिलों में इस बार सर्वाधिक सीटें उपलब्ध हैं। कक्षा 1 के लिए आगरा में 12,608, जौनपुर में 12,295 और आजमगढ़ में 11,795 सीटें निर्धारित हैं। वहीं, प्री-प्राइमरी के लिए लखनऊ में 23,889 और गोरखपुर में 9,853 सीटें हैं।

Also Read