ऑथर Abhishek Mishra

Lucknow News : बिजली विभाग की टीम पर बकायेदारों का हमला, जान बचा कर भागे कर्मचारी, मामला दर्ज

UPT | बिजली विभाग की टीम पर बकायेदारों ने किया हमला।

Dec 21, 2024 18:42

लखनऊ के कश्मीरी मोहल्ले में शनिवार को बिजली विभाग की कार्रवाई के दौरान हिंसक विवाद हो गया। बिजली विभाग की टीम बकाएदार के बिजली कनेक्शन को काटने पहुंची थी। बकायेदार और अन्य स्थानीय निवासियों ने विभागीय टीम पर हमला कर दिया।

Lucknow News : राजधानी के कश्मीरी मोहल्ले में शनिवार को बिजली विभाग की कार्रवाई के दौरान विवाद हो गया। बिजली विभाग की टीम बकाएदार के बिजली कनेक्शन काटने पहुंची थी। बकायेदार और अन्य स्थानीय निवासियों ने विभागीय टीम पर हमला कर दिया। जिसके चलते कर्मचारियों को अपनी जान बचाकर मौके से भागना पड़ा।

तीन बार जारी किया गया नोटिस  
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया की संबंधित बकायेदार पर 40 हजार रुपये का बिजली बिल बकाया था। विभाग द्वारा तीन बार नोटिस जारी किया गया था। लेकिन इसके बावजूद बिल का भुगतान नहीं किया गया। विभाग की टीम एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत बकायेदार को छूट का लाभ लेने और बकाया बिल जमा करने के लिए अंतिम अनुरोध लेकर पहुंची थी। टीम ने बकायेदार के बिजली कनेक्शन को काटने की कार्रवाई शुरू की तभी बकायेदार और मोहल्ले के अन्य लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर बिजली विभाग के इंजीनियर और कर्मचारियों को मौके से भागना पड़ा।



हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलने पर अधिशासी अभियंता रमन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि विभागीय टीम अपने नियमित कार्य के तहत वहां गई थी, लेकिन उन्हें हिंसा का सामना करना पड़ा। अभियंता रमन ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। रमन ने बताया बकायेदार को तीन बार नोटिस दिया जा चुका था। विभाग ने उसे एकमुश्त समाधान योजना में बकाया बिल का भुगतान करने और छूट का लाभ लेने का अवसर दिया था। हमारी टीम समझाने और अंतिम कदम उठाने के लिए गई थी, लेकिन उन्हें हिंसक विरोध का सामना करना पड़ा।

पूर्व सूचना के बिना अचानक कार्रवाई का आरोप 
घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्थानीय निवासियों से पूछताछ शुरू कर दी है और घटना के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। हालांकि, मोहल्ले के कुछ निवासियों ने बिजली विभाग की कार्रवाई को अचानक और बिना पूर्व सूचना के बताया है। उनका कहना है कि विभाग को पहले से बेहतर तरीके से संवाद करना चाहिए था।

विभाग की सख्त कार्रवाई जारी
बिजली विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि बकाया बिलों को लेकर विभाग की सख्ती जारी रहेगी। अधिकारियों ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है, उनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे।

Also Read