Festival Special Train : दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पर यूपी के इन शहरों के यात्रियों को मिलेगा लाभ, जानें ट्रेन और रूट

UPT | Special Trains

Sep 29, 2024 21:25

बांद्रा-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर गुरुवार को 09031 बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन वाया लखनऊ चलेगी। वापसी में 09032 गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हर शनिवार को लखनऊ होते हुए बांद्रा पहुंचेगी।

Lucknow News : त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन विशेष ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। दुर्गापूजा और दीपावली के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है। इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से लंबी वेटिंग लिस्ट से यात्रियों को राहत मिलेगी।

गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन इस दिन पहुंचेगी लखनऊ
बांद्रा-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर गुरुवार को 09031 बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन वाया लखनऊ चलेगी। वापसी में 09032 गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हर शनिवार को लखनऊ होते हुए बांद्रा पहुंचेगी। साथ ही 09421 साबरमती से 5 अक्टूबर से हर शनिवार को चलेगी, और 09422 साबरमती से 7 अक्टूबर से हर सोमवार को उपलब्ध रहेगी।



आनंदविहार-बरौनी स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
आनंदविहार-बरौनी स्पेशल ट्रेन आनंदविहार से बरौनी के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर से शुरू होगी। 04062 आनंदविहार-बरौनी स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को चलेगी, जो लखनऊ होते हुए सुबह 6:30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में 04061 ट्रेन हर शनिवार को बरौनी से चलकर रात में लखनऊ पहुंचेगी।

दिल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन की स्थिति
दिल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 7 फेरों के लिए आनंदविहार-टर्मिनल से मुजफ्फरपुर तक स्पेशल ट्रेन वाया लखनऊ चलेगी। यह ट्रेन 24 अक्टूबर से शुरू होकर 14 नवंबर तक निर्धारित तारीखों पर संचालित होगी। पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन भोपाल, झांसी, और कानपुर सेंट्रल होते हुए अगले दिन लखनऊ और गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 23 अक्टूबर से गोरखपुर से पुणे के लिए ट्रेन शाम 5:30 बजे चलेगी।

Also Read