Lucknow News : ईदगाह में लगा फ्री मेडिकल कैंप, जस्टिस शमीम अहमद ने बांटे चश्मे और दवाएं

UPT | इस्लामिक सेंटर में लगा मुफ्त मेडिकल कैंप

Nov 03, 2024 17:20

पिछले 24 वर्षों से चली आ रही परम्परा को मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने रविवार को एक बार फिर से अदा किया। हर महीने की पहली रविवार को सभी धर्म के लोगों के लिए मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन ऐशबाग ईदगाह स्थित इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में लगाया गया।

Lucknow News : धार्मिक स्थल ऐशबाग ईदगाह के इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में रविवार को सभी धर्मों के लिए मेडिकल कैंप लगाया गया। मेदांता हॉस्पिटल और काइंड हॉस्पिटल के सौजन्य से लगे इस मेडिकल कैंप में महिलाओं और पुरुषों ने पहुंचकर मुफ्त चश्मे बनवाए, साथ ही दवा और जांचे भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।

जस्टिस शमीम ने फरंगी महली की जमकर की तारीफ
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में लगे इस खास मेडिकल कैंप में मद्रास उच्च न्यायाल के जस्टिस शमीम अहमद ने शिरकत की और खुद अपने हाथों से गरीब और जरूरतमंदों को दवाएं व चश्मे बांटे। जस्टिस शमीम ने इस दौरान कहा कि मानवता की बुनियाद समाज सेवा के जज्बे से हमवार होती है। खुदा पाक के बन्दों की सेवा करना एक बहुत अच्छा कार्य है जो हर इंसान को व्यक्तिगत और सामूहिक तौर पर समाज के लिए अंजाम देना चाहिए। यह कार्य न सिर्फ मानवता की तामीर व तरक्की का कारण बल्कि इस नेक कार्य से व्यक्ति के व्यक्तित्व में भी निखार पैदा होता है। इंसानियत की सेवा सिर्फ दर्दमन्द इंसान ही कर सकता है।



इस्लाम में जरूरतमंदों की मदद पर बताई गई अहमियत से किया जागरूक
मासिक निःशुल्क चिकित्सा कैंप में उन्होंने कहा कि जरूरत मन्दों और गरीबों की सहायता व सहयोग करना इस्लाम की शिक्षा व हिदायत पर अमल करना है। समाज सेवा जैसे नेक काम के नमूने हमको आखिरी रसूले पाक हजरत मोहम्मद साहब की सीरत और साहाबा के हालात में बहुत मिलते हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत है कि स्वास्थ्य के मैदान में इस तरह के कैंप अधिक से अधिक लगाये जायें। आयुष्मान कार्ड अधिक से अधिक बनवायें जायें ताकि जरूरतमन्दों को उचित इलाज उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के मैदान में इस्लामिक सेंटर की सेवाओं की प्रशंसा की।

सन 2000 से लग रहा इस्लामिक सेंटर में मेडिकल कैंप
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन और इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि इस्लामिक सेन्टर के अंतर्गत इस निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आरम्भ मौलाना अबू तैय्यब अहमद मियां फरंगी महली की सरपरस्ती में सन 2000 में हुआ था। आज 182वां कैम्प था। यह हर महीने की पहली इतवार को लगता है। इस कैंप से बिना किसी धार्मिक भेद भाव के हजारों लोग लाभ उठा चुके हैं। यहां निःशुल्क चश्मे दिये जाते हैं। ब्लड प्रेशर, शुगर, थायराइड, स्त्री रोग इत्यादि की जांच और निःशुल्क दवायें दी जाती हैं।

Also Read