मेडिकल रिपोर्ट में हेराफेरी का आरोप सही साबित हुआ : हरदोई अस्पताल की एक्सरे यूनिट में पैसे लेकर रिपोर्ट से छेड़छाड़ का आरोप लगा था

UPT | एक्सरे यूनिट।

Nov 23, 2024 13:30

हरदोई जिले में मेडिकल कॉलेज के एक्स-रे यूनिट में रिपोर्ट बदलने के आरोप में 50 हजार रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आया है। वार्ड बॉय को हटाया गया, और जांच में भ्रष्टाचार का सच खुलकर आया।

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में स्वास्थ्य महकमें पर भ्रष्टाचारों के आरोपों का सिलसिला जारी है। इसी के चलते मेडिकल कॉलेज के एक्स-रे यूनिट में रुपये लेकर रिपोर्ट बदलने के खेल का सच सामने आया है, हालांकि 50 हजार लेकर रिपोर्ट बदलने की हेराफेरी के मामले में वार्ड बॉय को पहले ही हटा दिया गया था, वहीं दूसरी तरफ डॉक्टरों की चार सदस्यों की कमेटी से दोबारा एक्सरे और सिटी स्कैन कराया गया है जिसमें जांच में खेल करने का सच सामने आया है। 



जांच रिपोर्ट बदलने के आरोप सच हुए साबित
हरदोई के टड़ियावां थाने के मोहनपुर के मजरा टेनी निवासी रमेश चंद्र राठौर पुत्र मुंशीलाल ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके गांव के कुछ दबंगों के द्वारा उस पर लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया गया है जिसमें उसके भाई नरेंद्र के सिर में गंभीर चोटे आई थीं एक्सरे और सीटी स्कैन के दौरान उसके भाई के सिर की हड्डी टूटी निकली थी लेकिन इसके बावजूद रेडियोलॉजिस्ट ने रिपोर्ट में सब कुछ नॉर्मल बताया था। उसने आरोप लगाया है कि खुद को टेक्नीशियन बताने वाले सौरभ कुमार ने रुपये लेकर रिपोर्ट में खेल कर दिया था। शिकायत के बाद सौरभ कुमार को वहां से हटा दिया गया था। 

शिकायत के बाद अस्पताल प्रशासन ने शुरू की मामले की जांच 
सीएमएस डीआर जेके वर्मा ने बताया कि डॉक्टरों की तीन सदस्यों की कमेटी ने मामले में जांच करने के बाद में जांच रिपोर्ट सौंपी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद में सिर में फैक्चर पाया गया है। इस जांच टीम में डॉक्टर शिवम यादव, डॉक्टर शेर सिंह, डॉक्टर आदित्य झिगरन और डॉक्टर चंद्र कुमार ने रिपोर्ट में सिर में फ्रैक्चर होने की बात कही है। 

जांच रिपोर्ट का सच आया सामने 
पूरे मामले में जांच होने के बाद में पीड़ित के सिर में फ्रैक्चर होने के बाद भी रिपोर्ट नॉर्मल होना मेडिकल कॉलेज में पहले भ्रष्टाचार को उजागर करता है। कई बार इस तरीके के मामले सामने आ चुके हैं जहां पर जांच रिपोर्ट के नाम पर पैसे का खेल होता है। महिला अस्पताल से लेकर मेडिकल कॉलेज में हो रहे इस भ्रष्टाचार के मामले में हर बार कार्यवाही की बात कह दी जाती है हालांकि सीएमएस जेके वर्मा ने बताया कि कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

ये भी पढ़े :  यूपी के रुझानों में दिखा योगी का दमखम, कटेहरी और मझवां में कांटे की टक्कर, सीसामऊ में सपा की नसीम सोलंकी जीतीं

Also Read