पुलिस की पिटाई से घबराकर युवक ने की आत्महत्या : एक माह बाद वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप, मामले की जांच शुरू

UPT | वायरल वीडियो।

Dec 14, 2024 13:23

हरदोई जिले में पुलिस पिटाई से भयभीत युवक ने आत्महत्या कर ली और अब युवक की पिटाई करते हुए पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। पीड़ित पत्नी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर पूरे मामले में न्याय की गुहार लगाई है।

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस की कथित पिटाई से भयभीत होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना के करीब एक महीने बाद पुलिस की ओर से युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मृतक की पत्नी ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपा। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है। 


वीडियो में दिखी पुलिस की बर्बरता 
बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के उमरौली गांव में पुलिस द्वारा युवक प्रवीण की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में पुलिस कर्मी युवक को मारते हुए गाड़ी में डालते नजर आ रहे हैं। मृतक प्रवीण की पत्नी नीरजा देवी का आरोप है कि पिटाई के बाद प्रवीण लगातार मानसिक रूप से परेशान थे। इस घटना के करीब एक महीने बाद, 13 नवंबर को उन्होंने आत्महत्या कर ली। 

जमीनी विवाद बना विवाद का कारण
नीरजा देवी ने बताया कि उनके परिवार का विपक्षियों के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। 10 अक्टूबर को विपक्षियों की शिकायत पर पुलिस गांव पहुंची और प्रवीण को पीटते हुए थाने ले गई। पिटाई और थाने में प्रताड़ना से प्रवीण मानसिक रूप से टूट गए। विरोधियों और पुलिस की कथित दबाव के चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधीक्षक का बयान
हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने कहा कि मामले में प्रार्थना पत्र और वीडियो प्राप्त हुआ है। वायरल वीडियो में पुलिस द्वारा युवक की पिटाई के स्पष्ट दृश्य हैं। उन्होंने जांच अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह को सौंपते हुए निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया।

न्याय की आस में पीड़ित परिवार
मृतक के परिवार ने अब पुलिस अधीक्षक से न्याय की उम्मीद जताई है। नीरजा देवी ने बताया कि उनके पति को पुलिस और विपक्षियों ने लगातार परेशान किया, जिससे वह आत्महत्या करने पर मजबूर हुए। 

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती

Also Read