Hardoi News : ढाबे पर दबंगों ने युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

UPT | पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त

Sep 29, 2024 21:06

हरदोई जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ दबंगों के द्वारा एक युवक को लाठी डंडों से पीटा जा रहा....

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ दबंगों के द्वारा एक युवक को लाठी डंडों से पीटा जा रहा है। ढाबे पर भोजन करने आए युवक पर दबंग के द्वारा लाठी डंडे की बौछार की जा रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद में एक्शन में आई पुलिस ने मामले में कार्यवाही की है। कार और बाइक सवार युवकों के द्वारा एक युवक के साथ मारपीट की घटना एक ढाबे पर देर रात घटी है। वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।   क्या है पूरा मामला मारपीट में जख्मी हुए रऊफ अहमद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी सराय मुल्लागंज कस्बा व थाना सांडी ने बताया कि वह देर रात सांडी स्थित एक ढाबे पर भोजन करने के लिए गया था। इस दौरान इस ढाबे पर मौजूद राजन शुक्ला, अंकित वर्मा, राजू शुक्ला, अमन गुप्ता भी ढाबे पर भोजन कर रहे थे इस दौरान इन लोगों के द्वारा उसके साथ में उलूल जुलूल बातें करनी शुरू कर दी गई। मना करने पर उन लोगों ने पहले तो उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। और थोड़ी देर के बाद में जब वहां से वहां बचने के लिए भागने लगा तो उन लोगों ने बाहर खड़ी बोलेरो से डंडे निकालकर उसके ऊपर हमला कर दिया। उसने वहां से किसी तरीके से भाग कर अपनी जान बचाई है। उन लोगों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला किया था। वह सभी लोग मोटरसाइकिल बुलेट और चार पहिया की गाड़ी से सवार थे। इसके बाद में उन लोगों ने उसका पीछा गाड़ियों से भी किया है।   लाठी डंडे से किया गया हमला हरदोई के थाना सांडी क्षेत्र के ढाबे पर देर रात वायरल हुए वीडियो में मोटरसाइकिल और बुलेट के साथ-साथ बोलेरो पर सवार युवकों के द्वारा फिल्मी अंदाज में एक युवक के साथ में मारपीट की घटना अंजाम दी गई है। हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले में वीडियो और पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है। लेकिन देर रात ढाबे पर हुई दबंगई और मारपीट की घटना के बाद में पुलिस की कानून व्यवस्था और रात्रि गस्त पर फिर से सवाल उठने लगे हैं।   पुलिस ने चार नामजद में एक आरोपी को किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि पीड़ित रऊफ अहमद के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर चार नामजद अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस के दबिश के दौरान अमन गुप्ता पुत्र बबलू गुप्ता निवासी कस्बा सांडी को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। पुलिस पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।

Also Read